फिल्म ‘शिवाय’ के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी पर बैठे हैं और इस बार वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को निर्देशित करते हुए नजर आएंगे. अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत स्टारर फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) का ट्रेलर एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इन दिनों निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में अजय देवगन भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए.
‘रनवे 34’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता से जोड़कर अजय देवगन से एक सवाल पूछा गया. पत्रकार ने अजय देवगन से पूछा कि द कश्मीर फाइल्स की सफलता हम सब देख ही रहे हैं, उनकी फिल्म ‘रनवे 34’ भी सच्ची घटना पर आधारित है, तो क्या सच्ची दर्शकों को आकर्षित करने का नया माध्यम हैं. इसपर अजय ने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है, ये सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं है. ये पूरी दुनिया में है. जैसे मैने पहले भी फिल्में की हैं जैसे द लिजेंड ऑफ भगत सिंह… कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल होती हैं कि आप वैसा फिक्शन (काल्पनिक) लिख नहीं सकते.’

‘द कश्मीर फाइल्स’ केे एक सीन में अनुपम खेर.
अजय देवगन ने आगे कहा, ‘आइडिया ये नहीं होता कि कोई असली घटना ढूंढो, जअ बाप कुछ सुन लेते हैं तो आपकोा लगता है कि ये बहुत ही ज्यादा अलग चीज हुई थी, ये दुनिया के सामने आनी चाहिए. इसलिए हमने इसे चुना. वरना हम कहानियां खुद भी लिखते हैं और बनाते हैं.’

फिल्म रनवे 34, 29 अप्रैल को रिलीज होगी.
अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ साल 2015 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है, जब जेटएयरवेज के एक पायलेट ने दोहा-कोची फ्लाइट को त्रिवेंद्रम में बेहद खराब मौसम के बीच लैंड करा दिया था. ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Ajay Devgn, Runway 34, The Kashmir Files