HomeLatest FeedsTechnology Newsअनुराग ठाकुर बोले- भारत में गरीब के फोन में भी होता है...

अनुराग ठाकुर बोले- भारत में गरीब के फोन में भी होता है सर्टिफिकेट..इस पर गर्व होना चाहिए | Google CEO keeps hard copy of vaccination in his pocket, People in India have certificates in their phones: Anurag Thakur


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Tech
  • Google CEO Keeps Hard Copy Of Vaccination In His Pocket, People In India Have Certificates In Their Phones: Anurag Thakur

शिमला10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अनुराग ठाकुर बोले- भारत में गरीब के फोन में भी होता है सर्टिफिकेट..इस पर गर्व होना चाहिए | Google CEO keeps hard copy of vaccination in his pocket, People in India have certificates in their phones: Anurag Thakur

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (16 मई) को हिमाचल के शिमला में रोजगार मेले को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने गूगल के CEO सुंदर पिचाई के साथ मुलाकात के दौरान हुई एक चर्चा के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा, ‘गूगल के CEO सुंदर पिचाई मुझसे दिल्ली में एक कार्यक्रम में मिले। वहां उन्होंने अपनी जेब से एक कागज निकाला और कहा कि मुझे दुनियाभर में जाने के लिए अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी अपने पास रखनी पड़ती है। लेकिन, हमारे भारत में गरीब से गरीब व्यक्ति के पास भी उनके मोबाइल फोन में यह सर्टिफिकेट होता है। दुनिया का कोई देश नहीं कर पाया, जो मेरे हिंदुस्तान ने करके दिखाया। हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए।’

अब तक 2.88 लाख लोगों को दिया गया अपॉइंटमेंट लेटर
अनुराग ठाकुर ने बताया कि ‘अब तक 2.88 लाख लोगों को सरकारी नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर दिया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘हर हाथ काम, हर युवा का सम्मान। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृतसंकल्पित है।

इसी दिशा में आज प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश पर 5वें रोजगार मेला के उद्धाटन अवसर पर 70 हजार से अधिक युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाना हर्ष का विषय है।

रोजगार मेला कार्यक्रम के अन्तर्गत आज शिमला में हिमाचल के 561 युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर उनके सुखद व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।’

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read