नई दिल्ली6 दिन पहले
- कॉपी लिंक

वॉट्सऐप ने नया साइलेंस अननोन कॉलर फीचर रोल आउट किया है। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने ‘मेटा चैनल’ पर लिखा, ‘अब आप अधिक प्राइवेसी और कंट्रोल के लिए वॉट्सऐप पर अननोन कॉन्टैक्ट्स के जरिए आने वाले कॉल को ऑटोमैटिक रूप से म्यूट कर सकते हैं।’
इसके साथ ही जुकरबर्ग ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। साइलेंस अननोन कॉलर का यह फीचर प्राइवेसी सेटिंग में मिलता है। वॉट्सऐप ने यह फीचर भारत सहित दुनियाभर में रोल आउट कर दिया है। अगर आपको वॉट्सऐप पर यह फीचर अभी तक नहीं मिला है तो आप अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लीजिए। इसके बाद यह फीचर आपको मिल जाएगा।

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने ‘मेटा चैनल’ के जरिए वॉट्सऐप के नए फीचर के बारे में जानकारी दी।
साइलेंस अननोन कॉलर फीचर को यूज कैसे करें?
- सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें।
- अब सेटिंग्स पर जाएं।
- इसके बाद प्राइवेसी पर क्लिक करें।
- अब कॉल्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद साइलेंस अननोन कॉलर को इनेवल कर दें।
वॉट्सऐप यूजर्स को आ रहे हैं इंटरनेशनल स्पैम कॉल
पिछले कुछ दिनों से वॉट्सऐप यूजर्स को +254, +84, +63, +21, +62 जैसे इंटरनेशनल नंबरों से स्पैम कॉल और मैसेज आ रहे हैं। ये स्पैम कॉल ज्यादातर अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आ रहे हैं। ऐसे में इस फीचर के जरिए यूजर्स स्पैम कॉल की रिंग को म्यूट कर पाएंगे।

वॉट्सऐप यूजर्स के पास आए स्पैम कॉल्स के स्क्रीन शॉर्ट।
मैसेज एडिट और चैट लॉकिंग फीचर
वॉट्सऐप ने हाल ही में मैसेज एडिट और चैट लॉकिंग फीचर रोल आउट किया है। मैसेज एडिट फीचर में यूजर्स भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं।
इसके साथ ही चैट लॉक फीचर के जरिए यूजर्स किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं। ये फीचर इनेबल करने के बाद यूजर्स डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का यूज करके सिर्फ खुद ही अपनी चैट एक्सेस कर पाएंगे।
मैसेज ऐडिट करने की प्रोसेस:
- वॉट्सऐप पर मैसेज एडिट करने के लिए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना पड़ेगा।
- मैन्यू में आए एडिट ऑप्शन पर क्लिक कर मैसेज में चेंज किया जा सकेगा।
- मैसेज में ‘एडिटेड’ लिखा दिखाई देगा, ताकि सामने वाले को इसकी जानकारी रहे।

अगर वॉट्सऐप पर आपसे मैसेज लिखने में कोई गलती हो गई है तो अब 15 तक इसे एडिट कर सकते हैं।
चैट लॉक फीचर के जरिए चैट को लॉक और हाइड कैसे करें?
- सबसे पहले इस फीचर के लिए वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
- इसके बाद वॉट्सऐप को ओपन करें।
- अब उस चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक और हाइड करना चाहते हैं।
- उस चैट वाले अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
- अब आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें, जिसके बाद चैट लॉक हो जाएगा।
- इसी तरह आप अन्य चैट को भी लॉक और हाइड कर सकते हैं।
लॉक और हाइड चैट को एक्सेस कैसे करें?
- वॉट्सऐप ओपन करें।
- अब ऐप के होम पेज में मौजूद चैट को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
- इसके बाद एक सीक्रेट फोल्डर दिखाई देगा, जिसपर टैप करना है।
- अब पासवर्ड डालें या फिंगरप्रिट लगाएं, जिसके बाद आप चैट को एक्सेस कर पाएंगे।

चैट लॉक फीचर के जरिए यूजर्स किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं।
