HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीअमेजन ऐप के 5 सवाल आपको जिता सकते हैं 20 हजार रुपये,...

अमेजन ऐप के 5 सवाल आपको जिता सकते हैं 20 हजार रुपये, जानें उत्तर-amazon-daily-quiz-today-july-22-2021-win-amazon-pay-balance-of-rs-20000-nodvkj– News18 Hindi


नई दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) रोजाना अपने यूजर्स के लिए एक क्विज लेकर आती है जिसे जीतने के बाद ढेरों इनाम मिलते हैं. आज भी अमेजन ऐप (Amazon App) पर यह क्विज शुरू हो गया है और इसे जीतने के बाद आप 20 हजार रुपये जीत सकते हैं. यूजर्स को इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए अमेजन ऐप का इस्तेमाल करना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज रात 12 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती है.

सामान्य ज्ञान पर आधारित होती है क्विज

क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं. इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. विजेता के नाम लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा.

हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और अमेजन पे बैलेंस के रूप में 20 हजार रुपये जीतिए.

1. सवाल- Six Years After Abandoning The “One Child Policy” Of 1979, Which Country Has Now Introduced A “Three Child Policy”?
जवाब- China

2. सवाल- 107-Year-Old Billimora-Waghai Heritage Train Route, That Recently Was Ordered To Be Closed, Lies In Which State Of India?
जवाब- Gujarat

3. सवाल- Barbora Krejcikova, Who Won Her First Grand Slam Singles Title In June 2021, Is From Which Country?
जवाब- Czech Republic

4. सवाल- This Device Allows Which Type Of Energy Change?
जवाब- Wind To Electrical

5. सवाल- Which Actor-Director Who Plays The Role Of Happy Hogan Directed The First Marvel Cinematic Universe Movie Featuring This Character?
जवाब- Jon Favreau

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read