HomeEntertainmentआलिया बोलीं- राहा को जब भी देखती हूं, बोलती हूं तू तो...

आलिया बोलीं- राहा को जब भी देखती हूं, बोलती हूं तू तो साइंटिस्ट ही बनेगी | Alia Bhatt Ranbir Ambition For Daughter; Wants Raha To Be Scientist


एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
आलिया बोलीं- राहा को जब भी देखती हूं, बोलती हूं तू तो साइंटिस्ट ही बनेगी | Alia Bhatt Ranbir Ambition For Daughter; Wants Raha To Be Scientist

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में आलिया ने एक प्रमोशनल इवेंट में शिरकत की जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है।

इवेंट के दौरान आलिया ने कहा की उनकी बेटी राहा कपूर बड़ी होकर साइंटिस्ट (वैज्ञानिक) ही बनेगी। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

साड़ी में दिखीं आलिया भट्ट
वीडियो में आलिया ब्लू कलर की साड़ी में दिखाई दे रही है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं ,उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- ‘मैं अपनी बेटी को देखती हूं और कहती हूं, तू तो साइंटिस्ट बनेगी।’ ये सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं।

आलिया ने रणबीर कपूर से की है शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी। शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था और इसमें परिवार से जुड़े कई सदस्य और कुछ अन्य लोग ही शामिल हुए थे। पिछले साल नवंबर में आलिया ने बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम राहा कपूर है।

रणवीर सिंह ने बताया मैथ्स में मिले थे जीरो
इसी इवेंट में रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें मैथ्स की परीक्षा में जीरो नंबर मिले थे। एक्टर ने इवेंट में वहां पर मौजूद दर्शकों से पूछा कि क्या किसी ने मैथ्स में सौ में से शून्य अंक प्राप्त किए हैं और फिर कहा, ‘मैं लाया हूं। जिसको मिला था मैथ्स में अंडा।100 में से जीरो और माइनस10 बात करने की वजह से, मुझे सौ में माइनस 10 नंबर मिले थे।’ रणवीर का जवाब सुनकर वहां पर सभी लोग है पड़ते हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन समेत कई दिग्गज सितारे शामिल हैं। फिल्म में रणवीर और आलिया की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read