HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीइसमें करीब 47% बुकिंग स्ट्रांग हाइब्रिड की; दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में...

इसमें करीब 47% बुकिंग स्ट्रांग हाइब्रिड की; दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में सबसे ज्यादा | Maruti Grand Vitara Receives Over 33,000 Orders, Almost Half Opt for Power Hybrid


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Maruti Grand Vitara Receives Over 33,000 Orders, Almost Half Opt For Power Hybrid

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इसमें करीब 47% बुकिंग स्ट्रांग हाइब्रिड की; दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में सबसे ज्यादा | Maruti Grand Vitara Receives Over 33,000 Orders, Almost Half Opt for Power Hybrid

मारुति सुजुकी की मिड SUV ग्रैंड विटारा हाइब्रिड को अब तक 33,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। जिसमें करीब 47% बुकिंग स्ट्रांग हाइब्रिड की है। यह जानकारी मारुति के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शाशांक श्रीवास्तव ने दी है। सबसे ज्यादा बुकिंग दिल्ली से है, इसके बाद हैदराबाद, पुणे, मुंबई और बेंगलुरु का स्थान है।

श्रीवास्तव का मानना ​​है कि हाइब्रिड कार के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती है, इसलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) अपनाने की तुलना में इसकी मांग बढ़ सकती है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग 11 जुलाई से ही शुरू है। इस नई SUV ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपए में बुक किया जा सकता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।

कार की कीमतें लीक हो चुकी हैं
कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशियली कीमतें नहीं बताई हैं लेकिन SUV की कीमतें लीक हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.5 लाख रुपए है। मारुति सुजुकी 5 माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट और दो मजबूत हाइब्रिड ट्रिम्स पेश करेगी। मारुति सुजुकी इस फेस्टिवल सीजन में सितंबर में ऑफिशियली नई ग्रैंड विटारा लॉन्च करेगी।

कीमत 9.50 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी कुल 2022 ग्रैंड विटारा के सात वैरिएंट्स पेश करेगी, जिन्हें आगे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रिम्स में बांटा गया है।

माइल्ड हाइब्रिड की कीमतें

वैरिएंट मैनुअल (रुपए) ऑटोमैटिक (रुपए)
सिग्मा 9.50 लाख
डेल्टा 11.00 लाख 12.50 लाख
जेटा 12.00 लाख 13.50 लाख
अल्फा 13.50 लाख 15 लाख
अल्फा AWD 15.50 लाख

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमतें

वैरिएंट कीमत (रुपए)
जेटा प्लस 17 लाख
अल्फा प्लस 18 लाख

कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
SUV में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS मौजूद हैं। इसके अलावा, डिजिटल क्ल्स्टर, नेक्सावेव ग्रिल, 17 इंच एलॉय व्हील, NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स मौजूद हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read