HomeLatest FeedsTechnology Newsइसमें मिलेगा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई कीमत...

इसमें मिलेगा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई कीमत | vivo x90 series ; It will get 50MP triple camera setup, price leaked before launching


नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इसमें मिलेगा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई कीमत | vivo x90 series ; It will get 50MP triple camera setup, price leaked before launching

चाइनीज टेक कंपनी वीवो कल (26 अप्रैल) को ‘वीवो x90 सीरीज’ के दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें वीवो x90 और वीवो x90 प्रो शामिल हैं। कंपनी ने ऑफिशियल और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ‘वीवो x90 सीरीज’ को टीज कर लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है।

वीवो ने अभी तक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले ही कई जानकारी सामने आ गई है। वहीं, अब लॉन्चिंग से एक दिन पहले स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हो गई है।

वीवो x90 और वीवो x90 प्रो: कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीवो x90 स्मार्टफोन दो वैरिएंट में लॉन्च होगा। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए होगी। जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 63,999 रुपए होगी।

वीवो x90 सीरीज: डिजाइन
टीजर में वीवो x90 सीरीज लेदर फिनिश के साथ ब्लैक कलर में दिखाई दे रहा है, जिसमें राउंड सेप में एक गोल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

वीवो x90 सीरीज: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 6.78 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च करेगी। डिस्प्ले का रेजोल्युशन 1269×2800 पिक्सल रहेगा, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी। साथ ही, दोनों डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में 4 nm पर बने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 9200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • कैमरा : दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए वीवो x90 में 50MP के प्रायमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। जबकि वीवो x90 प्रो में 50.3MP का प्रायमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए वीवो x90 में 4810mAh और वीवो x90 प्रो में 4870mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही X90 प्रो 50W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा, लेकिन x90 में 50W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

कंपनी ने शेयर किया कैमरे का सैंपल फोटो और वीडियो
लॉन्च से पहले कंपनी ने कई टेक रिव्यूअर्स को स्मार्टफोन टेस्ट करने के लिए दिया है, जो फोन के कैमरे का सैंपल और स्मार्टफोन की डिजाइन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किए हैं।

रिव्यूअर्स की ओर से शेयर किए जा रहे फोटोज और वीडियो को कंपनी भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कमेंट करते हुए शेयर किया है। इसके अलावा भी वीवो ने छोटे वीडियो और फोटो के जरिए कैमरे का सैंपल शेयर कर रही है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read