HomeLatest FeedsTechnology Newsइसमें 9510mAh बैटरी के साथ 11.6 इंच की 2.8K डिस्प्ले, 28 अप्रैल...

इसमें 9510mAh बैटरी के साथ 11.6 इंच की 2.8K डिस्प्ले, 28 अप्रैल से शुरू होगी प्री-बुकिंग | Pre-booking will start from 28th April


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इसमें 9510mAh बैटरी के साथ 11.6 इंच की 2.8K डिस्प्ले, 28 अप्रैल से शुरू होगी प्री-बुकिंग | Pre-booking will start from 28th April

वनप्लस ने अपने पहले टैबलेट ‘वनप्लस पैड’ की प्राइस को रिवील कर दिया है। कंपनी ने इसी साल फरवरी में क्लाउड 11 इवेंट में इसे लॉन्च किया था, लेकिन उस समय प्राइस के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। आज वनप्लस ने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए वनप्लस पैड की कीमत का खुलासा कर दिया है।

भारत में वनप्लस पैड दो वैरिएंट में मिलेगा। कंपनी ने 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाले वनप्लस पैड की कीमत 37,999 रुपए रखी है। जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट वाला ये टैबलेट 39,999 रुपए में मिलेगा।

वनप्लस पैड: अवेलेबलिटी और ऑफर
वनप्लस पैड को 28 अप्रैल से ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन और वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकेगा। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, HDFC, AXIS सहित अन्य कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड के जरिए 12 महीने के नो कॉस्ट EMI में भी खरीद ऑप्शन मिलेगा। प्री-ऑर्डर पर बायर्स को 1,499 रुपए का फोलियो केस फ्री मिलेगा।

वनप्लस पैड: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : वनप्लस पैड में 11.6 इंच का 2.8K LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्कीन-टू-बॉडी रेशियो 88% है। डिस्प्ले का रेजोल्युशन 2800 x 2000 पिक्सल रहेगा, जिसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए वनप्लस पैड में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर लगाया गया है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 13 बेस्ड ऑक्सीजन OS पर काम करता है।
  • कैमरा : सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए टैबलेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। जबकि टैबलेट के रियर में LED फ्लैश के साथ 13MP का प्रायमरी कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए वनप्लस पैड में 9,510mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और ये स्टैंडबाय मोड़ में 1 महीने चलेगी।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : वनप्लस पैड में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.3 और टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read