4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने S1 एयर को नए नियॉन कलर ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी के CEO भावेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है।
एडवांस्ड मूव OS3 टेक्नीक से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें नियॉन के अलावा स्टेलर ब्लू, पोर्सिलेन व्हाइट, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर और मिडनाइट ब्लू शामिल है। इंडियन मार्केट में ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450S से होगा, जो 3 अगस्त को लॉन्च होने वाली है।

शुरू हुई प्री बुकिंग, 28 से 31 जुलाई तक परचेस विंडो ओपन होगी
कंपनी ने 22 जुलाई से ओला S1 एयर की की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 999 रुपए में बुक कर सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘S1 एयर की खरीदी के लिए 28 जुलाई से 30 जुलाई तक परचेस विंडो 1,09,999 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर ओपन होगी।
इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए अभी प्री बुक करें। इसके बाद 31 जुलाई से ई-स्कूटर के लिए 1,19,999 रुपए (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे। इसकी डिलीवरी अगस्त में शुरू होगी।’

ई-स्कूटर में मिलेगा नया फ्रंट सस्पेंशन
इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे बड़ा बदलाव इसका फ्रंट सस्पेंशन है। हाल ही में इसके टूटूने की खबरों के बाद कंपनी ने अब इसमें मोनो-शॉक के बजाय फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में एक ट्वीट कर दावा किया था कि S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की 5 लाख किलोमीटर से अधिक तक राइडिंग टेस्ट किया गया है।

ओला S1 एयर : रेंज, बैटरी और पावर
कंपनी के मुताबिक, ओला S1 एयर में परफॉरमेंस के लिए ओला हाइपर ड्राइव मोटर दी गई है, जो 4.5 kWh की एक हब मोटर है। ये मोटर 11.3 hp की मैक्सिमम पावर और 58 nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को पावर देने के लिए 3 kWh के बैटरी पैक से जोड़ा गया है। बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 125 km चलती है। ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph है।

एडवांस्ड फीचर्स से लैस है S1 एयर
S1 एयर कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें S1 एयर एक LED हेडलैंप, 7 इंच टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, OTA अपडेट, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।
15 अगस्त 2023 को इलेक्ट्रिक बाइक ला सकती है ओला
ओला इलेक्ट्रिक ने 9 फरवरी को S1 एयर के साथ ओला S1 और S1 प्रो के नए वैरिएंट अनवील किए थे। इंडियन मार्केट में अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के 6 ऑप्शन के साथ अवेलेबल हैं। इसके साथ ही पहली बार 5 इलेक्ट्रिक बाइक की झलक भी दिखाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी 15 अगस्त को इन इलेक्ट्रिक बाइकों से पर्दा उठा सकती है।
