Entertainmentएक हजार से ज्यादा लोग थे मौजूद, लाखों का...

एक हजार से ज्यादा लोग थे मौजूद, लाखों का सामान हुआ खाक | Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Set Fire Accident Video Update | Star Plus Serial

-


एक घंटा पहले

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे भीषण आग लग गई है। नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर इस टीवी सीरियल का सेट मुंबई की गोरेगांव फिल्मसिटी में है। घटना के दौरान सेट पर एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे जहां बच्चों का कोई सीन फिल्माया जा रहा था। अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

स्टार प्लस पर आने वाला शो गुम है किसी के प्यार में 5 अक्टूबर 2020 से लोगों को इंटरटेन करता आ रहा है।

स्टार प्लस पर आने वाला शो गुम है किसी के प्यार में 5 अक्टूबर 2020 से लोगों को इंटरटेन करता आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सेट पर लगी आग आसपास के कई और सेट पर फैलती जा रही है। जिसमें ‘तेरी मेरी दूरियां’ और ‘अजूनी’ जैसे सीरियल्स के सेट भी शामिल हैं। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करवाने और कार्रवाई करने की बात कही है।

लाखों का सामान जलकर खाक हुआ
सेट पर आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। इस आग में सीरियल के सेट का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में लोग इधर-उधर भागते और आग को बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में धुआं निकलता दिखाई रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिलेंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिलेंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है।

प्रोडयूसर, प्रोडक्शन हाउस पर FIR की मांग

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे से इस घटना की जांच की मांग की है। साथ ही प्रोडयूसर, प्रोडक्शन हाउस और चैनल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा, फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर का तुरंत इस्तीफा लिया जाए जिनकी लापरवाही से बिना फायर सेफ्टी के फिल्म सिटी में बड़े पैमाने पर शूटिंग चल रही है और वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

11 घंटे पहलेकॉपी लिंकसलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर...
இயக்குனர் வெற்றிமாறனுடன் இணைந்து பணியாற்றும் தளபதி விஜய் ரசிகர்களுக்கு நீண்ட நாள் ஆசை, ஏனெனில் இயக்குனர் வெற்றிமாறனிடம் ஏற்கனவே ஒரு வரியை கூறியிருக்கிறார். ...
Hailing from Kerala, Honey Rose has acted in several Malayalam films. In between, he has also acted...

Must read

Sopay Wallet – Sign Up & Get ₹10 BFIC Tokens | No KYC

Sopay Wallet Referral Code Sopay Wallet Referral Code –...