HomeEntertainmentएयरपोर्ट में ट्रॉफी में मिला था ड्रग्स, कुत्ते पर हुई बहस के...

एयरपोर्ट में ट्रॉफी में मिला था ड्रग्स, कुत्ते पर हुई बहस के बाद पड़ोसी ने रची थी साजिश, मुंबई से गिरफ्तार | Actress Chrisann Pereira arrested in UAE in drug smuggling case, neighbour arrested in mumbai for conspiracy


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एयरपोर्ट में ट्रॉफी में मिला था ड्रग्स, कुत्ते पर हुई बहस के बाद पड़ोसी ने रची थी साजिश, मुंबई से गिरफ्तार | Actress Chrisann Pereira arrested in UAE in drug smuggling case, neighbour arrested in mumbai for conspiracy

सड़क 2 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को 1 अप्रैल को शारजाह,UAE के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। एयरपोर्ट चैकिंग में एक्ट्रेस के बैग से एक ट्रॉफी मिली थी, जिसमें ड्रग्स था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने कुत्ते पर हुई मामूली कहासुनी के चलते उन्हें फंसाने के लिए ये साजिश रची थी। दोनों ही आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक्ट्रेस अब भी ड्रग स्मगलिंग के चार्ज के चलते जेल में हैं।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पहला आरोपी एंथोनी पॉल है, जो एक बेकरी का मालिक है, वहीं दूसरा आरोपी राजेश बोबाटे एक बैंक का असिस्टेंट जनरल मैनेजर है।

जांच में हुआ साजिश का खुलासा

क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर दीपक सावंत ने बताया है कि एंथोनी ने ही क्रिसन के लिए शारजाह की टिकट बुक की थी। साथ ही उसने झांसा देने के लिए क्रिसन के नाम पर शारजाह से लौटने की फर्जी टिकट भी बनवाई थी।

कुत्ते पर हुई बहस के बाद रची थी साजिश

दरअसल एंथोनी का परिवार और एक्ट्रेस क्रिसन परेरा का परिवार मुंबई में ही बोरीवली की एक बिल्डिंग में रहते हैं। कुछ दिनों पहले एंथोनी की बहन का क्रिसन की मां से कुत्ते पर झगड़ा हुआ था। इसके एक्ट्रेस की मां की भी एंथोनी से बहस हो गई थी। इस मामूली बहस का बदला लेने के लिए एंथोनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर क्रिसन को फंसाने की साजिश रची थी।

एक्ट्रेस को फंसाने के लिए एंथोनी ने अपने दोस्त राजेश को टैलेंट कंसल्टेंट बनाकर पेश किया। राजेश ने क्रिसन को शारजाह में होने वाले एक ऑडिशन के बारे में बताया और उन्हें ऑडिशन देने के लिए मनाया।

ऑडिशन के बहाने ड्रग लेकर भेजा था शारजाह

जब क्रिसन शारजाह जाने के लिए मान गईं तो राजेश ने उन्हें एक ट्रॉफी देते हुए ये कहा कि ये ट्रॉफी वेब सीरीज में होने वाले ऑडिशन में काम आने वाली है। राजेश के कहने पर ही क्रिसन ट्रॉफी लेकर शाहजाह गई थीं, जिसके अंदर ड्रग छिपाया गया था। जैसे ही एक्ट्रेस शाहजाह एयरपोर्ट पर उतरीं तों राजेश ने ही एयरपोर्ट में खबर कर उन्हें फंसाया।

साजिश के तहत क्रिसन के साथ भेजी गई ट्रॉफी, जिसमें ड्रग्स मिला।

साजिश के तहत क्रिसन के साथ भेजी गई ट्रॉफी, जिसमें ड्रग्स मिला।

कई लोगों को ड्रग केस में फंसा चुके हैं ये दो आरोपी

क्रिस परेरा से पहले राजेश और एंथोनी इसी तरीके से करीब पांच लोगों को फंसा चुके हैं। कुछ समय पहले डीजे क्लेटॉन रोड्रिगेज भी ऐसे ही केस में फंसे थे, जहां दोनों ने उन्हें एक केक दिया था, जिसमें ड्रग था।

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर से संपर्क करेगी मुंबई टीम

मुंबई में दोनों आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद अब मुंबई क्राइम ब्रांच टीम मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर के ऑफिसर्स से संपर्क कर एक्ट्रेस क्रिसन परेरा के केस में मदद मांगेगी और जांच करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read