HomeLatest FeedsTechnology Newsएलन मस्क का ऐलान- मीडिया पब्लिसर्स को चार्ज लेने की मिलेगी अनुमति,...

एलन मस्क का ऐलान- मीडिया पब्लिसर्स को चार्ज लेने की मिलेगी अनुमति, कंटेंट क्रिएटर्स भी कमा सकते हैं पैसा | Elon Musk says to roll out per-article payment plan on Twitter


नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एलन मस्क का ऐलान- मीडिया पब्लिसर्स को चार्ज लेने की मिलेगी अनुमति, कंटेंट क्रिएटर्स भी कमा सकते हैं पैसा | Elon Musk says to roll out per-article payment plan on Twitter

एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शनिवार को बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि अब मीडिया पब्लिसर्स को अगले महीने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से चार्ज लेने की अनुमित मिलेगी।

इस फीचर के रोल आउट होने के बाद ट्विटर यूजर्स को आर्टिकल पढ़ने के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। वहीं, जो यूजर को कभी-कभार आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं उन्हें प्रति आर्टिकल के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा। एलन मस्क ने इसे मीडिया ऑर्गेनाइजेशन और पब्लिक के लिए एक बड़ी जीत बताया।

कंटेंट क्रिएटर्स ट्विटर के जरिए कमा सकते हैं पैसा
ट्विटर ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि ‘दुनियाभर के क्रिएटर्स अब साइन अप कर सकते हैं और ट्विटर पर कमाई कर सकते हैं। आज ही अप्लाई करने के लिए सेटिंग में मोनेटाइजेशन पर टैप करें।’ हालांकि, इसके जरिए वही क्रिएटर्स पैसा कमा पाएंगे जिनके अकाउंट में कम से कम 500 फॉलोअर्स हों। वहीं अकाउंट वैरिफाइड होने के साथ ही पिछले 30 दिन से एक्टिव हो।

दुनिया भर के कंटेंट क्रियेटर्स का समर्थन करें
ट्विटर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एलन मस्क ने कहा कि दुनिया भर के कंटेंट क्रियेटर्स का समर्थन करें! कई लोगों की इनकम का ये एक प्रमुख स्रोत है। उन्हें आपके लिए बढ़िया कंटेंट बनाने के लिए अधिक समय देने में प्रोत्साहित करता है। ​​​​​​

कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम कैसे काम करेगा?
एलन मस्क ने 14 अप्रैल को ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘अपने फॉलोअर्स को लॉन्गफॉर्म टेक्स्ट से लेकर घंटों लंबे वीडियो तक किसी भी मटेरियल का सब्सक्रिप्शन ऑफर करने के लिए अप्लाय करें। सेटिंग्स में बस “मोनेटाइजेशन” पर टैप करें। मोनेटाइजेशन से की गई कमाई का कोई भी हिस्सा अगले 12 महीनों तक ट्विटर नहीं लेगा। हालांकि एंड्रॉएड और IOS 30% फीस वसूलता है। ये चार्ज क्रिएटर की इनकम से डिडक्ट हो जाएगा। वेब पर चार्ज 8% के करीब है।

पहले साल के बाद, ‘IOS और एंड्रॉएड फीस 15% तक कम हो जाएगी। इसके अलावा ट्विटर वॉल्यूम के आधार पर उसके ऊपर एक छोटी फीस जोड़ देगा। ट्विटर आपके काम को प्रमोट करने में भी मदद करेगा।’

मस्क ने कहा- हमारा गोल क्रिएटर की समृद्धि को मैक्सिमाइज करना है। किसी भी समय, आप हमारे प्लेटफॉर्म को छोड़ सकते हैं और अपने वर्क को अपने साथ ले जा सकते हैं। ईजी इन, ईजी आउट।’

ट्विटर ने बिना सब्सक्रिप्शन वाले कई यूजर्स को लौटाया ब्लूटिक
ट्विटर ने 21 अप्रैल को उन सभी के ब्लू टिक हटा दिए थे, जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया था। हालांकि, इसके दो दिन बाद 23 अप्रैल को ट्विटर ने उन लोगों के ब्लू वैरिफिकेशन बैज लौटा दिए जिनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे। ब्लू टिक दोबारा मिलने वालों में कुछ ऐसे लोगों के नाम भी शामिल है जिनकी मौत हो चुकी है। इनमें सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर जैसे नाम शामिल हैं।

वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपए
मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियली मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई किया है। भारत में एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमत 900 रुपए प्रति महीना है। वेब यूजर्स ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस 650 रुपए महीने में ले सकते हैं।

ऐडवर्टाइजर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहते मस्क
मस्क ने ट्विटर पर रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ये बदलाव किए हैं। वो अपने प्लेटफॉर्म से कमाई के लिए केवल ऐडवर्टाइजर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान भी दुनियाभर में लॉन्च किया हैं। मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। तब मस्क ने बताया था कि कंपनी को हर दिन करीब 32 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। इसी नुकसान की भरपाई के लिए मस्क ने ट्विटर की स्ट्रैटजी में बदलाव किया है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read