HomeLatest FeedsTechnology Newsकंपनी का दावा - बजट सेगमेंट फोन में 6.79 इंच की सबसे...

कंपनी का दावा – बजट सेगमेंट फोन में 6.79 इंच की सबसे बड़ी स्क्रीन | Xiaomi Redmi 12 Series, Xiaomi TV X Series and Redmi Watch 3 launched in India


नई दिल्ली17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कंपनी का दावा – बजट सेगमेंट फोन में 6.79 इंच की सबसे बड़ी स्क्रीन | Xiaomi Redmi 12 Series, Xiaomi TV X Series and Redmi Watch 3 launched in India

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने मंगलवार को ‘रेडमी 12 सीरीज 5G रेवोल्यूशन’ इवेंट में 4G और 5G कनेक्टिविटी के साथ दो अलग-अलग स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। 5G फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है। जबकि 4G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले रेडमी 12 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए रखी है। इनके अलावा कंपनी ने रेडमी वॉच 3, स्मार्ट टीवी X सीरीज और वायरलेस ईयरफोन 2 भी पेश किए हैं।

लॉन्चिंग इवेंट में रेडमी 12 5G के प्राइस की रिवील किए गए।

लॉन्चिंग इवेंट में रेडमी 12 5G के प्राइस की रिवील किए गए।

रेडमी 12 5G और रेडमी 12 : स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : दोनों फोन में कंपनी ने 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 1080X2400 पिक्सल रेजोल्युशन और 550 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12 5G में 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा दिया गया है। जबकि रेडमी 12 में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में पंच होल डिजाइन के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी 12 में 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जबकि, रेडमी 12 5G में 22W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
  • प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के लिए रेडमी 12 5G में सेगमेंट फस्ट स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया है, जो 4 नैनोमीटर पर बना है। जबकि रेडमी 12 में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) MIUI 14 स्किन पर काम करेंगे।

रेडमी वॉच 3 एक्टिव
कंपनी ने मैटेलिक फिनिश के साथ रेडमी वॉच 3 एक्टिव स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच में 1.83-इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 450 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। वॉच कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।

इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीपिंग टाइम मॉनिटरिंग और 100+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में महिलाओं के लिए भी हेल्थ फीचर्स हैं। वॉच 3 एक्टिव में 200+ पर्सनलाइज्ड वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है।

शाओमी स्मार्ट टीवी X सीरीज
कंपनी ने लॉन्च इवेंट में शाओमी स्मार्ट टीवी X सीरीज को भी लॉन्च किया है। इसमें 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच की टीवी शामिल है। इन सभी टीवी में डिस्प्ले साइज के अलावा स्पेसिफिकेशन में किसी भी प्रकार अंतर देखने को नहीं मिलते हैं। सभी टीवी में एम्बिएंट मोड, मल्टीपल प्रोफाइल, गूगल असिस्टेंट और इनबिल्ट क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलता है।

साउंड सिस्टम के लिए 30W के स्पीकर दिए गए हैं। इसके साथ ही इनमें डुअल-बैंड वाई-फाई,दो USB-ए पोर्ट और तीन HDMI पोर्ट मिलते हैं। कंपनी ने इस वॉच की कीमत 2,999 रुपए रखी है।

सोनिक बेस वायरलेस ईयरफोन 2
इवेंट में शाओमी ने रेडमी सोनिक बेस वायरलेस ईयरफोन 2 भी पेश किया है। इसमें ड्युअल माइक, ब्लूटूथ 5.2 और टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,199 रुपए रखी है।

सोनिक बेस वायरलेस ईयरफोन 2 में 9.2mm के लार्ज ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट चार्जिंग में इसमें 143 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलेगा। वहीं, इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 16 घंटे तक चलेगी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read