नई दिल्ली5 दिन पहले
- कॉपी लिंक

चायनीज टेक कंपनी iQoo ने भारत में ‘iQoo नियो 7 प्रो 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन की 5000 mAh की बैटरी 120w के फास्ट चार्जर की मदद से केवल 8 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी।
कंपनी ने लॉन्च इवेंट में बताया है कि गेमिंग के दौरान फोन के बेहतर परफार्मेंस के लिए इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप दी गई है। कंपनी ने iQoo नियो 7 प्रो 5G को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए रखी है।

iQoo नियो 7 प्रो 5G: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : कंपनी iQoo नियो 7 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल रहेगा।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए iQoo नियो 7 प्रो 5G में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 120W के फास्ट चार्जर के साथ 8 मिनट में 50% और 30 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 5.3, GPS, ब्लूटूथ, NFC के साथ एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

iQoo नियो 7 प्रो 5G: अवेलिबिलिटी और डिस्काउंट ऑफर
बायर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए 15 जुलाई से फोन को खरीद सकेंगे। हालांकि, लॉन्च के साथ ही फोन प्री-ऑडर के लिए अवेलेबल हो गया है। 15 जुलाई से 18 जुलाई के बीच iQoo नियो 7 प्रो 5G खरीदने वाले कस्टमर्स को दोनों वैरिएंट में 1000-1000 रुपए का अल्टी बर्ड डिस्काउंट मिलेगा।
इसके साथ ही SBI और ICICI बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके फोन खरीदने वाले कस्टमर्स को 2000 रुपए का एक्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी पुराने फोन एक्सचेंज करने पर बायर्स को 2000 रुपए का एडिशनल एक्सचेंज बोनस डेगी। वहीं, iQoo का पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 3000 रुपए का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिलेगा।