नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने पिछले महीने ही बताया था कि कंपनी अपनी ‘नारजो’ सीरीज में एक नया डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। अब कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है कि वह 12 अप्रैल को ‘नारजो N55’ को भारत में लॉन्च करने वाली है।
इस दिन कंपनी एक ऑनलाइन ईवेंट आयोजित करेगी जो दोपहर के 12 बजे शुरू होगा। लाइव ईवेंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अमेजन पर होगा। नारजो N55 को कंपनी ने ‘अमेजन स्पेशल’ प्रोडक्ट बताया है जो इसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए अवेलेबल रहेगा।

रियलमी ने नारजो N55 का डिजाइन
कंपनी ने अमेजन पर नारजो N55 का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है। ब्रांड का दावा है कि रियलमी नारजो N55 में एक आकर्षक डिजाइन और एडवांस्ड फीचर मिलेंगे। डिवाइस को यूजर्स को एक अनूठा एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने बताया है कि रियलमी नारजो N55 की थिकनेस सिर्फ 7.89MM होगी।
स्टोरेज वैरिएंट और कलर ऑप्शन
डिवाइस तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ बेस वैरिएंट, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ मिड-टियर वैरिएंट और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ टॉप-टियर वैरिएंट शामिल है। डिवाइस में प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे। हैंडसेट को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से सेल किया जाएगा।
एक्सपेक्टेड फीचर
इसके अलावा रियलमी नारजो N55 में नीचे की तरफ 3.5MM हेडफोन जैक और एक USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट होगा। फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर डिवाइस के राइट साइड में होंगे। फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस को अभी सीक्रेट रखा गया है।