HomeLatest FeedsTechnology Newsकल तक बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को कम कीमत में मिलेगी बाइक...

कल तक बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को कम कीमत में मिलेगी बाइक | Harley-Davidson X440 India Price 2023; Features And Specifications Details | Hero MotoCorp


नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
कल तक बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को कम कीमत में मिलेगी बाइक | Harley-Davidson X440 India Price 2023; Features And Specifications Details | Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने लॉन्च हुई ‘हार्ले-डेविडसन X440’ की कीमत 10,500 रुपए बढ़ा दी है। कंपनी ने बताया है कि यह बढ़ोतरी सभी वैरिएंट पर लागू होगी। हालांकि, 3 अगस्त यानी कल तक इसकी बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को इंट्रोडक्ट्री कीमत पर ही बाइक मिलेगी।

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर निरंजन गुप्ता ने कहा,’लॉन्च के समय से हार्ले-डेविडसन X440 ने इंडस्ट्री में उत्साह पैदा किया है। हमने इसे 2.29 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। अब हम नई कीमत की घोषणा कर रहे हैं जो ऑनलाइन बुकिंग की अगली विंडो पर लागू होगी। इंट्रोडक्ट्री कीमत के साथ वर्तमान ऑनलाइन बुकिंग विंडो 3 अगस्त को बंद हो जाएगी।’

₹2.39 लाख की शुरुआती कीमत पर मिलेगी हार्ले डेविडसन X440

वैरिएंट्स इंट्रोडक्ट्री कीमत ( लाख ₹) नई कीमत ( लाख ₹)
डेनिम 2.29 2.39
विविड 2.49 2.59
एस 2.69 2.79

नोट- सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं।

हार्ले डेविडसन की यह पहली मेड-इन-इंडिया बाइक
हार्ले-डेविडसन की यह पहली मेड-इन-इंडिया बाइक है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प ने पार्टनरशिप के साथ डेवलप किया है। ये बाइक 3 जुलाई को भारत में लॉन्च हुई थी और उसके अगले दिन 4 जुलाई से बुकिंग शुरू हुई थी।

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि बाइक की बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग विंडो 3 अगस्त को बंद हो जाएगी। वहीं, 1 सितंबर से पूरे देश में कस्टमर्स को बाइक की टेस्ट राइड दी जाएगी। हालांकि, यह टेस्ट राइड उन्हें ही मिलेगी, जिन्होंने बाइक की बुकिंग की है।

हार्ले-डेविडसन X440: डिजाइन
न्यू हार्ले-डेविडसन X440 में स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, LED DRLs के साथ गोल हेडलाइट, हेडलाइट के ऊपर राउंड स्पीडो मीटर, चौड़े हैंडल बार के साथ इंडिकेटर्स और मिरर्स दिए गए हैं। हेडलाइट में रिंग जैसा LED प्रोजेक्टर दिया गया है, जिसके ऊपर हार्ले-डेविडसन लिखा हुआ है। इसके साथ ही सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

हार्ले-डेविडसन X440: इंजन
कंपनी ने हार्ले-डेविडसन X440 में 440CC का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन 27 bhp की पॉवर और 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन E20 पेट्रोल के अनुसार बनाया गया है।

हार्ले-डेविडसन X440: ब्रेकिंग और फीचर्स
हार्ले-डेविडसन X440 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम के साथ डुअल-चैनल ABS (फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक) दिया गया है। यह प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती है। इसके साथ फ्रंट व्हील 18 इंच का है और रियर व्हील 17 इंच का है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन, कॉल और मैसेज को मैनेज करने वाली एक TFT यूनिट दी गई है। इसके अलावा एक USB चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।

हार्ले-डेविडसन X440 के राइवल्स

हार्ले-डेविडसन X440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 350 रेंज से है, जिसमें क्लासिक 350, हंटर और मीटियोर शामिल हैं। इसके अलावा होंडा CB 350 और CB 350 RS, बेनेली इम्पीरियल 400 और अपकमिंग ट्रायम्फ स्पीड 400 को भी ये बाइक टक्कर देगी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read