HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीकाम की बात: 1 घंटे से भी कम टाइम वेरीफाई हो जाएगा...

काम की बात: 1 घंटे से भी कम टाइम वेरीफाई हो जाएगा Twitter अकाउंट! आसान है तरीका


हाइलाइट्स

ट्विटर अकाउंट को ऑफिशियल करना अब बेहद आसान हो गया है. मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होगा.
सबसे पहले तो आपको प्रोफाइल पूरा करना होगा. नाम, तस्वीर और डिटेल सही से होनी चाहिए.
इसके बाद कुछ स्टेप्स फॉलो करके ब्लू टिक हासिल किया जा सकता है.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर पहले गिने चुने लोगों के पास ही ब्लू टिक यानी वेरीफाई अकाउंट होते थे. इसके बाद ट्विटर ने पॉलिसी बदली और अकाउंट ऑफिशियल करना आसान हो गया. यही नहीं, उसने ये भी तय किया कि अगर किसी अकाउंट पर उसकी अधूरी जानकारी है या लंबे समय से एक्टिविटी नहीं हो रही है तो उसका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. खैर, हम यहां बात कर रहे हैं कि कैसे कुछ ही देर में अपना ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करा सकते हैं.

सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करवाना क्यों जरूरी है या उसके मायने क्या हैं. तो बता दें कि ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक आने का मतलब है कि अकाउंट उसी शख्स का है, जिसके नाम से बनाया गया है. कई बार लोग सेलिब्रिटीज के नाम से फर्जी अकाउंट भी बना लेते हैं तो ऐसे में ब्लू टिक से उनकी सच्चाई काफी हद तक पता चल जाती है. दूसरी बात, ब्लू टिक आने से आपको भी स्पेशल फील होता है.

(यह भी पढ़ें: आईफोन और एंड्रॉयड में क्या है अंतर, दोनों की कीमत में क्यों है इतना फर्क! यहां डिटेल में समझें…)

ऐसे करें ट्विटर अकाउंट वेरीफाई
ट्विटर वेरीफाई करवाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. ये बेहद आसान भी है. महज 5-10 मिनट ही लगते हैं. इसके बाद ट्विटर भी कुछ ही देर में आपको रिस्पॉन्ड करता है. सबसे रोचक बात यह है कि पूरी तरह फ्री होता है. इसका कोई मंथली या सालाना फीस नहीं है.

यह भी पढ़ें: फोन की स्टोरेज फुल होने पर लैपटॉप में ट्रांसफर करें फोटोज़, वीडियोज़! आसान है तरीका…

सबसे पहले आपको ट्विटर के हिसाब से अपना प्रोफाइल यानी Bio पूरा करना होगा. जैसे- ट्विटर हैंडल पर आपका असली नाम होना चाहिए.

मोबाइल नंबर ट्विटर से वेरीफाई कर लीजिए. ई-मेल एड्रेस, आपकी तस्वीर, डेट ऑफ बर्थ भी ठीक-ठीक अपडेट कर दें.

यहां ध्यान रहे कि प्राइवेसी सेटिंग में ट्वीट ‘Public’ कर लें.

आपका सरकारी आईडी कार्ड की स्कैन कॉपी या फिर ऑफिशियल ईमेल आईडी होनी चाहिए.

अब verification.twitter.com पर वेरिफिकेशन फॉर्म को ठी से भर लें. फॉर्म सब्मिट करने के कुछ ही देर बाद ट्विटर की ओर से मैसेज आ जाएगा.

मैसेज में वेरीफाई हुआ या नहीं यह कंपनी आपको बता देगी.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi





Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read