HomeLatest FeedsTechnology Newsगैलेक्सी वॉच6 सीरीज के भारत में प्राइस रिवील, गैलेक्सी टैब S9 भी...

गैलेक्सी वॉच6 सीरीज के भारत में प्राइस रिवील, गैलेक्सी टैब S9 भी लॉन्च | Samsungs smartwatch with WhatsApp will be available for ₹ 30 thousand


14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
गैलेक्सी वॉच6 सीरीज के भारत में प्राइस रिवील, गैलेक्सी टैब S9 भी लॉन्च | Samsungs smartwatch with WhatsApp will be available for ₹ 30 thousand

सैमसंग इंडिया ने गुरुवार (27 जुलाई) गैलेक्सी टैब S9 सीरीज और गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज के प्राइस भारत में रिवील कर दिए हैं। कंपनी ने दोनों डिवाइस को 26 जुलाई को दक्षिण कोरिया के सियोल में हुए सियोल में अनवील किया था।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज को भारत में 30 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 44 हजार रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज को 73 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसका टॉप वैरिएंट 1.34 लाख रुपए में आता है। दोनों ही डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। बायर्स सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

इवेंट में कंपनी ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था। यहां हम गैलेक्सी टैब S9 सीरीज और गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 के प्राइस

साइज वैरिएंट प्राइस
40mm ब्लूटूथ ₹29,999
40mm LTE ₹33,999
44mm ब्लूटूथ ₹32,999
44mm LTE ₹36,999

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक के प्राइस

साइज वैरिएंट प्राइस
43mm ब्लूटूथ ₹36,999
43mm LTE ₹40,999
47mm ब्लूटूथ ₹39,999
47mm LTE ₹43,999

सैमसंग गैलेक्सी वॉच6 सीरीज अवेलेबलिटी
सैमसंग गैलेक्सी वॉच6 44mm ग्रेफाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ आती है, जबकि क्लासिक मॉडल में ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन मिलते हैं। गैलेक्सी वॉच6 सीरीज को बुक करने पर बायर्स को 6000 रुपए का कैशबैक और 4000 रुपए का अपग्रेड बोनस मिलेगा। प्री-बुकिंग आज से सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और सैमसंग लाइव के माध्यम से शुरू हो गई है।

स्मार्टवॉच में चला सकेंगे वॉट्सऐप ऐप
सैमसंग गैलैक्सी वॉच6 सीरीज के सभी मॉडल गूगल वीयर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किए गए हैं। इनमें 4G और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलेगा। 4G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टवॉच में इंटरनेट भी चला सकेंगे। इससे स्मार्टवॉच में वॉट्सऐप ऐप को मोबाइल में लॉगइन किए बिना इस्तेमाल किया जा सकेगा। हाल ही में मेटा ने स्मार्टवॉच के ‘गूगल वीयर OS’ के लिए वॉट्सऐप ऐप लॉन्च किया था।

वॉच6 और वॉच6 क्लासिक में 40 घंटे का बैटरी बैकअप
कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में ग्लोबल लेवल पर गैलेक्सी वॉच6 और गैलेक्सी वॉच6 क्लासिक स्मार्टवॉच पेश की है। गैलेक्सी वॉच6 40mm मॉडल की ग्लोबल मार्केट में कीमत $299 (करीब 25,000 रुपए) से शुरू होती है। स्मार्टवॉच का 40mm मॉडल गोल्ड और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसका 44mm मॉडल सिल्वर और ग्रेफाइट कलर में आएगा।
गैलेक्सी वॉच6 क्लासिक भी दो अलग-अलग साइज (43mm और 47mm) में आती है। 43mm मॉडल की कीमत $399 (लगभग 32,700 रुपए) से शुरू होती है। गैलेक्सी वॉच6 क्लासिक को सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। भारत में दोनों स्मार्टवॉच की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

गैलेक्सी वॉच6 सीरीज के फीचर्स
गैलेक्सी वॉच6 सीरीज में गैलेक्सी वॉच5 सीरीज की तुलना में पतला बेजल और ज्यादा इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस है। दोनों मॉडल में कई वॉच फेस और नए बैंड ऑप्शन दिए गए हैं। गैलेक्सी वॉच6 सीरीज स्लीपिंग का डिटेल एनालिस प्रोवाइड करती है। इसमें टोटल स्लीपिंग टाइम, स्लीपिंग साइकल, जागने का समय और शारीरिक और मानसिक रिकवरी शामिल है।

गैलेक्सी वॉच6 सीरीज में नया पर्सनलाइज्ड हार्ट रेट जोन फीचर यूजर की फिजिकल एबिलिटी का एनालिसिस करता है और उसकी एबिलिटी के आधार पर 5 रनिंग लेवल तय करता है। वॉच 100 से अधिक वर्कआउट ट्रैक कर सकती है। इसमें नया एड किया गया ट्रैक रन फीचर ट्रैक पर यूजर की दौड़ को रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा कस्टम वर्कआउट यूजर्स को अपना वर्कआउट रुटीन बनाने और मॉनिटर करने में सक्षम बनाता है। वॉच में रक्तचाप निगरानी सुविधा भी शामिल है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज
सैमसंग नई फ्लैगशिप टैबलेट सीरीज ‘गैलेक्सी टैब S9’ तीन मॉडल- गैलेक्सी टैब S9, गैलेक्सी टैब S9+ और गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा में अवेलेबल है। भारत में इसे 1999 रुपए में ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। तीनों टैबलेट दो कलर बेज और ग्रेफाइट ऑप्शन के साथ आते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 के प्राइस

मॉडल स्टोरेज वैरिएंट कीमत
Wifi 8GB + 128GB ₹72,999
5G 8GB + 128GB ₹85,999
Wifi 12GB + 256GB ₹83,999
5G 12GB + 256GB ₹96,999

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9+ के प्राइस

मॉडल

स्टोरेज वैरिएंट

कीमत

Wifi 12GB + 256GB ₹90,999
5G 12GB + 256GB ₹104,999

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा के प्राइस

मॉडल

स्टोरेज वैरिएंट

कीमत

Wifi

12GB + 256GB ₹108,999
5जी 12GB + 256GB ₹122,999
Wifi 12GB + 512GB ₹119,999
5जी 12GB + 512GB ₹133,999

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज पर ऑफर
बायर्स को तीनों टैबलेट पर प्री-बुकिंग ऑफर में बैंक कैशबैक और अपग्रेड बोनस मिलेगा। गैलेक्सी टैब S9 पर 9000 रुपए का कैशबैक और 5000 रुपए का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। गैलेक्सी टैब S9+ पर 11000 रुपए का कैशबैक और 7000 रुपए का अपग्रेड बोनस मिलेगा। टैब S9 अल्ट्रा पर 12000 रुपए का कैशबैक और 8000 रुपए का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read