एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च इंवेंट का शनिवार को दूसरा दिन था। इस मौके पर न ही केवल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बल्कि इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों ने भी शिकरत की। इवेंट के दूसरे दिन जीजी हदीद, जैंड्या, टॉम हॉलैंड, पेनेलोपे क्रूज समेत कई इंटरनेशनल स्टार्स पिंक कार्पेट पर नजर आए। सोशल मीडिया पर NMACC इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज बेहद सुर्खियों में हैं। आइए नजर डालते हैं शनिवार को हुए इस इवेंट पर-
कोट पैंट में दिखे स्पाइडर मैन एक्टर टॉम
स्पाइडर मैन एक्टर टॉम हॉलैंड ऑल व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट-पैंट में नजर आए। रेड कार्पेट पर उन्होंने मीडिया के सामने पोज भी दिए। इसके अलावा अमेरिकन स्टाइलिस्ट लॉ रोच भी इंडियन आउटफिट में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने राहुल मिश्रा का डिजाइनर आउटफिट कैरी किया।

स्पाइडरमैन एक्टर टॉम हॉलैंड
विदेशी एक्ट्रेसेस ने लगाया देसी लुक का तड़का
अमेरीकन एक्ट्रेस जैंड्या इवेंट के दौरान ब्लू साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज स्टाइल किया था। इंटरनेशनल स्टार के ये ड्रेस राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया था। वहीं इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद ने भी गोल्डन और व्हाइट साड़ी कैरी की। दोनों इंटरनेशनल सेलेब्स का ये देसी लुक फैंस को खूब पसंद आया है। वहीं विदेशी मैनेजमेंट कंसलटेंट कैरोलिन इस्सा ने इवेंट के दूसरे दिन व्हाइट शर्ट के साथ लहंगा स्कर्ट स्टाइल किया। सुपर मॉडल कार्ली क्लॉस ने दूसरे दिन ब्लू अनारकली पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।

स्पाइडरमैन एक्ट्रेस जैंड्या

सुपर मॉडल जीजी हदीद

जर्मन फैशन ब्लॉगर कैरोलाइन दौर

फेमस टिक टॉक क्रिएटर जैक राइट

अमेरिकन स्टाइलिस्ट लॉ रोच और जैंड्या