एक दिन पहले
- कॉपी लिंक

ट्विटर के CEO एलन मस्क ने माइक्रोसोफ्ट (Microsoft) को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। मस्क ने आरोप लगाया कंपनी ने ट्विटर का डेटा अवैध रूप से इस्तेमाल किया है। मस्क का ये बयान एक ट्वीट की प्रतिक्रिया थी, जिसमें बताया गया था कि माइक्रोसोफ्ट का विज्ञापन प्लेटफॉर्म अब ट्विटर का समर्थन नहीं करेगा।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उन्होंने अवैध रूप से ट्विटर डेटा का उपयोग करके प्रशिक्षण दिया। अब मुकदमे का समय।’

मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट को धमकी क्यों दी
दरअसल, ट्विटर ने लगभग दो महीने घोषणा की थी कि उसके एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) यूजर्स को कम से कम $ 42 हजार डॉलर प्रति माह चार्ज देना होगा। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी प्रोग्रामिंग के लिए API के शुल्क का भुगतान करने से इनकार कर दिया था।
माइक्रोसॉफ्ट ने ट्विटर को अपने विज्ञापन प्लेटफॉर्म से हटाया
इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने ट्विटर को अपने विज्ञापन प्लेटफॉर्म से हटाने की बात भी कही थी। कंपनी ने कहा था कि विज्ञापन के लिए उसका सोशल मीडिया प्लानिंग और शेड्यूलिंग टूल अब ट्विटर को सपोर्ट नहीं करेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि 25 अप्रैल से यूजर्स ट्वीट और ड्राफ्ट जैसे काम नहीं कर पाएंगे। वह पिछले ट्वीट्स और अटेचमेंट्स भी नहीं देख पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट की ये स्मार्ट कंपंसेशन सर्विस विज्ञापनदाताओं को फेसबुक, इन्सटाग्राम और लिंक्डइन की सर्विसेस पर सोशल मीडिया कैम्पैन मैनेज करने में मदद करती है।
मस्क का आरोप
इस सबके बाद मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट पर उसके आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल चैटजीपीटी को प्रशिक्षित करने के लिए ट्विटर के डेटा का अवैध रूप से यूज करने का आरोप लगाया। माइक्रोसॉफ्ट Open AI के सबसे बड़े निवेशकों में से एक थे। वे 2018 में कंपनी से अलग हो गए थे। OpenAI मस्क द्वारा सह-स्थापित एक AI अनुसंधान प्रयोगशाला है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से मस्क के आरोप के बाद कोई टिप्पणी नहीं आई है।
मस्क कई मौकों पर OpenAI की आलोचना कर चुके हैं मस्क
फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में मस्क ने OpenAI पर AI को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने का आरोप लगाते हुए आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि OpenAI अब केवल मुनाफे के लिए ‘क्लोज्ड सोर्स’ वाला प्लेटफार्म बन गया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म TruthGPT लाएंगे मस्क
अब मस्क अपना AI बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफार्म ‘TruthGPT’ लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके जरिए मस्क ओपनएआई (OpenAI) के चैटजीपीटी (ChatGPT) और गूगल के बार्ड (Bard) को टक्कर देंगे। साथ ही मस्क ने गूगल के को-फाउडर लैरी पेज पर AI की सेफ्टी को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया था।
सेफ्टी का सबसे अच्छा तरीका होगा TruthGPT
इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा, “मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं जिसे मैं TruthGPT या मैक्सिमम ट्रुथ सर्च करने वाला AI कहता हूं। ये यूनिवर्स के नेचर को समझने की कोशिश करेगा। TruthGPT से ह्यूमन्स को किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लॉन्च के बाद TruthGPT गूगल और OpenAI प्लेटफार्म के अलावा एक और नया ऑप्शन देगा।
AI में सिवलिजेशन डिस्ट्रक्शन की क्षमता
एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म को सेफ बताया लेकिन वो ये भी मानते हैं कि AI में सिविलाइजेशन को खत्म करने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘AI किसी किसी खराब एयरक्राफ्ट डिजाइन और खराब कार प्रोडक्शन से भी ज्यादा खतरनाक है। साथ ही, AI में सिवलिजेशन डिस्ट्रक्शन करने की भी क्षमता है।’