एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स आज ट्विन सिलेंडर टेकनोलॉजी वाली तीन कारों को एक साथ लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है। इसमें पंच CNG की फ्रंट प्रोफाइल नजर आ रही है। इसके अलावा दो अन्य कारें भी दिखाई दे रही हैं। ये दोनों कार टियागो CNG और पंच CNG हो सकती हैं।
टाटा मोटर्स ने पंच CNG मॉडल को 2023 ऑटो एक्सपो में अनवील किया था। लॉन्च होने के बाद ये कार ट्विन-सिलेंडर तकनीक से लैस भारत की पहली माइक्रो SUV होगी। माइक्रो SUV सेगमेंट में पंच CNG का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की एक्सटर से होगा। वहीं टियागो हेचबैक और टिगोर सिडान सेगमेंट में इस टेक्नीक के साथ पहली कार होने वाली है।
कंपनी ने फरवरी 2022 में टियागो और टिगोर को लॉन्च कर CNG सेगमेंट में एंट्री की थी। इसके बाद अल्ट्रोज CNG को ट्विन सिलेंडर के साथ लॉन्च किया था।

बड़े बूट स्पेस के साथ आएगी पंच CNG
ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी में 60-लीटर की क्षमता वाला ट्विन-सिलेंडर टैंक सेटअप यानी 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिलेंगे। इससे पंच में दूसरी CNG कारों की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पंच पेट्रोल वर्जन में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

गैस लीक डिटेक्ट करने का एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर
टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर के CNG वैरिएंट में गैस लीक डिटेक्ट करने का एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर दिया है। ये फीचर पंच CNG में भी दिया जाएगा। कार में CNG का लीकेज होने पर लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है।
गाड़ी को तुरंत बंद करने के लिए एक स्विच दिया गया है। इसके अलावा फ्यूल लिड खुला रहने से ये कार स्टार्ट नहीं होती है। इतना ही नहीं अगर कार में थर्मल से रिलेटेड भी कोई घटना होती है तो सिलेंडर फटने से बचने के लिए ये CNG सप्लाई को बंद कर देती है। वहीं ट्यूब में बची गैस हवा में रिलीज कर दी जाती है।
पंच CNG : इंजन, पावर और माइलेज
पंच में अल्ट्रोज वाला ही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 84 bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CNG मोड पर ये इंजन 76 bhp और 97Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा, जबकि कार के रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट्स के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। अल्ट्रोज और पंच के CNG वर्जन में टियागो iCNG के बराबर ही 26-27 किमी/किलोग्राम की माइलेज का दावा किया जा सकता है।

पंच CNG : एक्सपेक्टेड फीचर्स
कार के फीचर की बात करें तो इसमें पेट्रोल वर्जन के समान ही एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक AC, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 7-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ 7-इंच हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRLs, R16 डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, ऑटो फोल्डिंग ORVM दिया जा सकता है।
पंच CNG : एक्सपेक्टेड प्राइस
पंच की कीमत पेट्रोल वैरिएंट्स से एक लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में पंच के पेट्रोल वैरिएंट्स की प्राइस 6 से 9.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मार्केट में पहले से मौजूद CNG कार
अभी इंडियन मार्केट में फैक्टरी फिटेड CNG कार में मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स का दबदबा है। अब टाटा की CNG कारें इनको कड़ी चुनौती दे रही हैं। मारुति एस-प्रेसो, सिलिरियो, वैगनआर, ईको, ऑल्टो और अर्टिगा में फैक्टरी फिट CNG किट देती है। जबकि, हुंडई की ओर से ग्रैंड i10, ऑरा और हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर CNG ऑप्शन के साथ आती है।
