4 घंटे पहले
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी आज लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में भारतीय समय के अनुसार सुबह 5.30 बजे से शुरू होने वाली है। इस बार भारत की तरफ से तीन नॉमिनेशन हैं। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स और ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में दी एलिफेंट व्हिस्परर्स को फाइनल नॉमिनेशन मिला है।
अब उम्मीद ये की जा रही है कि बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटगेरी में फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू बाजी मार सकता है।
95वें ऑस्कर अवॉर्ड की कुछ खास बातें-
- ऑस्कर अवार्ड की पहचान रहा रेड कार्पेट इस बार शैम्पेन कलर का होगा।
- इंडियन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अवार्ड प्रेजेंटेशन सेरेमनी को होस्ट करेंगी।
- सेरेमनी के दौरान इस बार क्राइसिस टीम भी तैनात रहेगी। पिछली बार विल स्मिथ और क्रिस राॅक के थप्पड़ केस को देखते हए इसका गठन किया गया है।
- अमेरिकी एक्टर और डांसर लॉरेन गोटलिब RRR के नाटू-नाटू गाने पर परफॉर्म करेंगी।
- ऑस्कर में इस साल 20 में से 16 एक्टिंग नॉमिनीज पहले कभी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं किए गए हैं। 1934 के बाद पहली बार बेस्ट एक्टर केटेगरी में नॉमिनेट पांचों एक्टर्स पहली बार ऑस्कर तक पहुंचे हैं।
- फिल्म ‘एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स’ की एक्ट्रेस जेमी ली बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुईं हैं। उनके माता-पिता भी ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट हो चुके हैं।
- बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनी के लिए पांच स्लॉट्स में किसी भी फीमेल डायरेक्टर का नाम शामिल नहीं है।
इस साल भारत की तरफ से नाॅमिनेट हुई फिल्में इन OTT प्लेटफाॅर्म पर देख सकते हैं-


अब तक 5 इंडियन्स ने जीता ऑस्कर
- 1992 में फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’ का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
- एआर रहमान को 2008 में रिलीज हुई ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के म्यूजिक और सॉन्ग के लिए बेस्ट म्यूजिक कैटेगरी में ऑस्कर मिला था।
- गीतकार गुलजार को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के ‘जय हो’ गाने के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
- ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए रेसुल पोक्कुट्टी को ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
- 1983 में रिलीज हुई फिल्म गांधी के लिए भानु अथैया को कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए गोल्डन ट्रॉफी से नवाजा गया था।
ऑस्कर से जुड़े फैक्ट्स-
विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था
2022 के ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान प्रेजेंटर और अमेरिकन कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी एक्ट्रेस-सिंगर जाडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर मजाक किया था। विल को क्रिस का मजाक पसंद नहीं आया। वे अपनी सीट से उठकर मंच पर गए और भरी महफिल में क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस वजह से क्रिस थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए। सेरेमनी मौजूद लोग भी इस घटना से दंग रह गए थे।
विंग्स थी ऑस्कर जीतने वाली पहली मूवी
विंग्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली पहली मूवी थी। 1927 में बनी यह मूवी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजी गई इलकौती मूक फिल्म भी है। हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में 1929 में पहली ऑस्कर सेरेमनी में विंग्स को सबसे अहम यानी बेहतरीन फिल्म का अवॉर्ड मिला था। खास बात यह है कि जिस समय विंग्स ने ऑस्कर जीता, तब तक बोलने वाली फिल्में मूक फिल्मों को हाशिए पर डालने लगी थीं।
वर्ल्ड वॉर के पायलट्स की कहानी थी विंग्स
विंग्स ऐसे दो दोस्तों की कहानी थी जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फाइटर पायलट बनते हैं। इस फिल्म में क्लारा बो, चार्ल्स ‘बड़ी’ रोजर और रिचर्ड एरलन ने काम किया था। फिल्म में न सिर्फ हवाई लड़ाई दिखाई गई थी, बल्कि एक्ट्रेस क्लारा बो का काफी बोल्ड सीन भी था।
इसमें पैरिस के बार में शराब पीने समेत पुरूषों के बीच किस के सीन भी थे। जानकारों ने विंग्स को उस जमाने की स्टार वॉर्स, टाइटैनिक या अवतार की तरह बताया था। विंग्स को मूक फिल्मों के दौर की समाप्ति के वक्त बनाया गया था। इसलिए सभी बड़े शहरों में पर्दे के पीछे लाइव साउंड इफेक्ट्स के साथ इसे रिलीज किया गया था।
तीन बार टालनी पड़ी थी ऑस्कर सेरेमनी
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी एक-दो नहीं, बल्कि पूरे तीन बार टाली जा चुकी है। पहली बार 1938 में लॉस एंजिलिस में बाढ़ आने की वजह से, दूसरी बार 1968 में मार्टिन लूथर किंग जूनियर के फ्यूनरल की वजह से और तीसरी बार 1981 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या की कोशिश के बाद इसे टाल दिया गया था।
जिस रेड कारपेट की विदाई हुई, उसी से थी पहचान
ऑस्कर रेड कार्पेट दुनिया की सबसे ग्लैमरस ‘फैशन परेड’ कही जाती थी। इसकी जगह अब शैंपेन कार्पेट रहेगा। इसे सजाने के लिए 16500 वर्ग फीट एरिया और करीब 60 हजार फूलों की ज़रुरत पड़ती है। यहां सात फुट ऊंची ऑस्कर की मूर्तियां रखी जाती हैं, जिन पर आयोजन से पहले सोने की परत चढ़ाई जाती है।
ऑस्कर से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें:
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी कल, भारत के 3 नॉमिनेशन:ट्रॉफी जीतकर भी उस पर एक्टर का मालिकाना हक नहीं, ऑस्कर नाम कैसे पड़ा ये आज भी मिस्ट्री

फिल्मों की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर की सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार सोमवार सुबह 5.30 बजे से होगी। लॉस एंजलिस में ये फंक्शन रविवार रात 8 बजे शुरू होगा। इस बार भारत की तरफ से 3 नॉमिनेशन हैं। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स और ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में दी एलिफेंट व्हिस्परर्स को फाइनल नॉमिनेशन मिला है। पढ़ें पूरी खबर…
ऑस्कर में 62 साल बाद रेड कारपेट नहीं:अब सनसेट से इंस्पायर्ड शैंपेन कारपेट, होस्ट बोले- लाल रंग हटा, उम्मीद है मारपीट भी नहीं होगी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े एकेडमी अवॉर्ड की सेरेमनी इस बार रेड कारपेट की बजाय शैम्पेन कलर के कारपेट पर होगी। 95वें एकेडमी अवॉर्ड रविवार को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में दिए जाएंगे। इस दौरान कारपेट पर जानी-मानी हस्तियां अलग-अलग अंदाज और फैशन सेंस के साथ उतरेंगी। एकेडमी अवॉर्ड को ऑस्कर अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है। पूरी खबर पढ़ें:
न एनटीआर न राम चरण:ऑस्कर्स 2023 में नाटू-नाटू पर डांस करेंगी झलक दिखला जा फेम लॉरेन गोटलिब

13 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 95 वें एकेडमी अवॉर्ड 2023 प्रेजेंट किए जाएंगे। इस साल फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है। पूरी खबर पढ़ें: