HomeLatest FeedsTechnology Newsनारजो N53 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस...

नारजो N53 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹12,999 | Realme Narzo N53 to launch in India on May 18


नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नारजो N53 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹12,999 | Realme Narzo N53 to launch in India on May 18

चायनीज टेक कंपनी रियलमी 18 मई को भारत में ‘रियलमी नारजो N53’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह रियलमी का अब तक का सबसे पतला फोन होगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन की थिकनेस 7.49mm होगी। रियलमी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर स्मार्टफोन को टीज किया है, जिसमें कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च इवेंट के बारे में जानकारी दी है।

टीजर के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन में 33W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी देगी। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 34 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा अभी तक कंपनी ने प्रोसेसर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कैमरे के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां सामने आ गईं हैं। आइए इन्हीं रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

रियलमी नारजो N53: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: कंपनी रियलमी नारजो N53 में 90Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.72 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले का रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल रहेगा।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 8MP का कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि पावर बैकअप के लिए इसमें 33W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 34 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C के साथ 3.5 mm का ऑडियो जैक दे सकती है।

रियलमी नारजो N53: अवेलेबिलिटी और प्राइस
रियलमी नारजो N53 को बायर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स अमेजन के जरिए खरीद सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन को 12,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।

200MP कैमरे वाला रियलमी का पहला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
रियलमी जल्द 200MP कैमरे वाला भारत में पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में ट्विटर पर ‘अनलीश द फुल पॉवर ऑफ 200MP’ कैप्शन के साथ एक पोस्टर शेयर किया है। यह संकेत देता है कि कंपनी 200MP के कैमरे साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 200MP कैमरे के साथ रियलमी 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन पेश कर सकती है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read