HomeLatest FeedsTechnology Newsनोकिया C22 में IP52 सर्टिफिकेशन के साथ मिलेगी 6.5 इंच की डिस्प्ले,...

नोकिया C22 में IP52 सर्टिफिकेशन के साथ मिलेगी 6.5 इंच की डिस्प्ले, शुरुआती कीमत ₹7,999 | Nokia C22 launched in India with Octa-Core Unisoc chipset


नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नोकिया C22 में IP52 सर्टिफिकेशन के साथ मिलेगी 6.5 इंच की डिस्प्ले, शुरुआती कीमत ₹7,999 | Nokia C22 launched in India with Octa-Core Unisoc chipset

HMD ग्लोबल के स्मावित्व वाली कंपनी नोकिया ने लो-बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट में Nokia C22 इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने C सीरीज में लॉन्च किए इस स्मार्टफोन में IP52 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया है, जो फोन को धूल और पानी से सेफ रखता है।

नोकिया C22 चारकोल, पर्पल और सैंड कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। कंपनी स्मार्टफोन के साथ 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। हालांकि, कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट नहीं देगी।

नोकिया C22 : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपए रखी है। नोकिया C22 कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बायर्स के लिए अवेलेबल हो गया है।

नोकिया C22: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: नोकिया C22 में 720×1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टाकोर यूनिसोक SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर नॉच डिजाइन के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 3 दिन तक चलने वाली बैटरी दी गई है जो कि 10 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इसमें कितने mAh की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी और सेफ्टी ऑप्शन : इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5 mm जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read