30 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक

हमारी फिल्म इंडस्ट्री कई टैलेटेंड कलाकारों से भरी पड़ी है जो पॉपुलर एक्टर्स की नकल करते हैं। पिछले कुछ सालों में, कई हास्य कलाकार हैं जो अपने बेहतरीन काम से दर्शकों की यादों में बस जाते हैं। उन्ही में से एक हैं मिमिक्री आर्टिस्ट विकल्प मेहता, जो अक्षय कुमार की मिमिक्री के लिए काफी फेमस हैं।
विकल्प का कहना है कि अक्षय कुमार ने कई दूसरे एक्टर्स के विपरीत, उनकी नकल करने के लिए उन्हें कभी मना नहीं किया। विकल्प का कहना है कि वे स्कूल और कॉलेज में लोगों की नकल करते थे।
विकल्प के दोस्त उन्हें अक्षय कुमार कहकर पुकारते थे. क्योंकि उनका हुलिया थोड़ा बहुत अक्षय से मिलता है। धीरे-धीरे उन्होंने अक्षय की मिमिक्री करनी स्टार्ट की और यहीं से उनकी सफलता की कहानी शुरू हुई। आज आलम ये है कि विकल्प अक्षय के कई एड वीडियोज में उनकी डबिंग कर चुके हैं।
लोगों के बीच अक्षय की मिमिक्री कर फेमस हुए विकल्प
विकल्प मेहता ने अपनी सफलता की कहानी दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में शेयर की। उन्होंने बताया कि बतौर मिमिक्री आर्टिस्ट, उनकी प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत कैसे हुई। विकल्प ने कहा- मेरी पूरी पढ़ाई राजस्थान में पूरी हुई। स्कूल-कॉलेज के दौरान, मैं अपने फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और टीचर्स की खूब मिमिक्री किया करता था।

उस वक्त मैं इसे एक्टिंग कहता था, मुझे ये नहीं पता था की इसे एक्टिंग नहीं बल्कि मिमिक्री कहते हैं। 17-18 साल की उम्र में मेरे दोस्त और कुछ फैमिली मेंबर्स ने मेरे इस टैलेंट को प्रोफेशन के तौर पर आगे ले जाने की सलाह दी।
मैंने अक्षय की नकल करनी शुरू कर दी जो लोगों को काफी पसंद आई। धीरे-धीरे मेरे फ्रेंड्स के बीच पॉपुलैरिटी बढ़ गई और उनकी सलाह पर मैंने टीवी में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आगे बढ़ा। 2009 में मैंने मेरा पहला ऑडिशन सोनी टीवी के शो ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ के लिए दिया।
अहमदाबाद में पहले ऑडिशन में ही सिलेक्शन हो गया। एक महीने में मुंबई आया और यशराज स्टूडियो में मेरा एपिसोड रिकॉर्ड हुआ जिसके लिए मुझे काफी सराहा गया। बस यही से सफर शुरू हो गया।

एक्टिंग के साथ-साथ क्रिकेट के भी शौकीन थे विकल्प
विकल्प से पूछा गया कि क्या उनकी शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी। जवाब में विकल्प कहते हैं- 12वीं करने के बाद, मुझे दो चीजों में दिलचस्पी थी – एक्टिंग और क्रिकेट। हालांकि, मुझे कहीं न कहीं एहसास हो गया था कि क्रिकेट में कभी आगे नहीं बढ़ पाऊंगा क्योंकि वहां कई सारे चैलेंजेंस को पार करना होगा, हमारे पास इतने रिसोर्सेज नहीं थे।
काफी सोचने के बाद, मैंने अपने फैमिली मेंबर्स के सामने एक्टिंग कोर्स करने की इच्छा जाहिर की। पापा ने हां तो कहा लेकिन शर्त रखी कि पढ़ाई पूरी करने के बाद, जो राह चुनना है, चुन सकता हूं। मेरे पापा LIC में जॉब करते थे, तो उन्हें कभी ऐसा नहीं था कि मेरा बेटा बिजनेस करे। जब पहली बार टीवी पर आया, तो उनका मुझे लेकर कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया था।
अक्षय से फैन की तरह मिले थे, अब उनके लिए डबिंग करते हैं
क्या विकल्प कभी अक्षय से मिले हैं। जवाब में उन्होंने कहा- 2010 में मेरी उनसे पहली मुलाकात बतौर फैन हुई थी। पाली से ट्रेन पकड़कर मुंबई आया था, महबूब स्टूडियो पूरा दिन इंतजार करने के बाद मुझे उनसे कुछ सेकेंड के लिए मिलने का मौका मिला।
उस वक्त वे फिल्म ‘पटियाला हाउस’ की शूटिंग कर रहे थे। एक मिनट ही सही लेकिन उन्होंने मुझे स्माइल करके फोटो खिंचवाई जो कि मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। उस दिन मैंने सोचा की काश मुझे अक्षय के साथ एक बार काम करने का मौका मिले।
मेरा ये सपना पूरा हुआ। मुझे उनके साथ ‘कॉमेडी सर्कस’ में साथ खड़े होकर परफॉर्म करने का मौका मिला। कभी-कभी अक्षय के बिजी शेड्यूल होने की वजह से उनके AD वगैरह की डबिंग मैंने की है।

अक्षय को विकल्प के मिमिक्री से नहीं होती कोई दिक्कत
‘मैं पिछले 10 सालों से ज्यादा वक्त से अक्षय जी की मिमिक्री कर रहा हूं। हम सभी जानते हैं कि वह एक सुपरस्टार हैं लेकिन उनका स्वभाव बहुत अच्छा है। ऐसे कई सेलेब्रिटी हैं जो अपनी मिमिक्री करने वाले लोगों को प्रमोट नहीं करते हैं लेकिन अक्षय सपोर्टिव रहे हैं।
मैं अक्षय से 10 से 12 बार मिल चुका हूं और जब भी मैं उससे मिला तो वह मेरे साथ मीठे अंदाज में बात करते हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है, खुश हूं कि वे मुझे पहचानते हैं और मेरे काम को मोटिवेट करते हैं।’
सलमान ने स्टेज पर बुलाकर तारीफ की थी
सलमान खान ने हाल ही में विकल्प की तारीफ की थी। इस पर रिएक्ट करते हुए विकल्प कहते हैं- जब पता चला कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में सलमान बतौर गेस्ट आ रहे हैं, तो मैं काफी उत्साहित हो गया। मैं उनसे कभी नहीं मिला था।

एक तरफ एक्साइटेड भी था वहीं उनके सामने परफॉर्म करने में नर्वस भी था। हालांकि, एक्ट के शुरुआत में ही उन्होंने सीटी बजाना शुरू कर दी, जिससे मेरा कॉन्फिडेंस बूस्ट हो गया। एक्ट खत्म होने के बाद, उन्होंने मुझे स्टेज पर बुलाया और मेरे काम की तारीफ की।
इससे बड़ी बात मेरे लिए क्या हो सकती हैं। मुझे शो के राइटर्स ने बताया की सलमान ऐसे ही किसी की तारीफ नहीं करते। ये मेरे लिए अब तक का सबसे बड़ा तोहफा था।