HomeEntertainmentपिंक ड्रेस के साथ स्टाइल की वाइट शर्ट, मुस्कुराते हुए पैपराजी को...

पिंक ड्रेस के साथ स्टाइल की वाइट शर्ट, मुस्कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज | Parineeti Chopra Video; Spotted With White Shirt in Mumbai


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पिंक ड्रेस के साथ स्टाइल की वाइट शर्ट, मुस्कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज | Parineeti Chopra Video; Spotted With White Shirt in Mumbai

हाल ही में परिणीति चोपड़ा को मुंबई में उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान परिणीति ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए और कैमरे की तरफ हाथ हिलाते हुए वेव किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। इस वीडियो में परिणीति अपनी कार की तरफ जाती हुई दिख रही हैं।

स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं परिणीति
परिणीति ने आरामदायक फ्लो वाली पिंक ड्रेस को वाइट शर्ट के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने ड्रेस के साथ वाइट स्नीकर्स पहने और अपने बाल खुले छोड़ दिए। उन्होंने अपना मेकअप भी लगभग सिंपल रखा है और न्यूड कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। परिणीति ने एक्सेसरीज के तौर पर सनग्लासेस भी लगाए हैं।

13 मई को हो सकती है राघव-परिणीति की सगाई
बीते दिनों राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को IPL मैच देखते हुए स्टेडियम में स्पॉट किया गया था। स्टेडियम में फैंस परिणीति भाभी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति-राघव दिल्ली में 13 मई को सगाई करने वाले हैं। हालांकि, कपल ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।

आखिरी बार परिणीति 2022 में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और नीना गुप्ता के साथ फिल्म उंचाई में नजर आई थीं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read