Home Latest Feeds Technology News फुली डिजिटल मीटर के साथ मिलेगा नया OBD-2 कंप्लाइंट इंजन, कीमत 85,131 रुपए से शुरू | Honda SP125 launched in India

फुली डिजिटल मीटर के साथ मिलेगा नया OBD-2 कंप्लाइंट इंजन, कीमत 85,131 रुपए से शुरू | Honda SP125 launched in India

0
फुली डिजिटल मीटर के साथ मिलेगा नया OBD-2 कंप्लाइंट इंजन, कीमत 85,131 रुपए से शुरू | Honda SP125 launched in India

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड होंडा SP125 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 125cc की प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल में फुली डिजिटल मीटर और BS6 फेज-2 के नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD-2 कंप्लाइंट इंजन दिया है। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी।

कंपनी ने बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 85,131 रुपए है और अलॉय वैरिएंट वाले फ्रंट डिस्क ब्रेक की कीमत 89,131 रुपए है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेग्मेंट में होंडा SP का मुकाबला हीरो ग्लेमर, हीरो सुपर स्प्लेंडर, होंडा शाइन, TVS राइडर आदि से होगा। बाइक इपीरियल रेड मैटेलिक, ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल सायरन ब्लू, और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक कलर ऑप्शन के साथ आती है।

2023 होंडा SP125: पावरट्रेन
बाइक में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 10.7 BHP की पावर और 10.9 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। होंडा SP125 के साथ एक नया मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक पेंट स्कीम और वाइडर 100 MM रियर टायर भी दिया गया है।

होंडा SP125 के फीचर्स
होंडा SP125 में इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, LED हेडलैंप, पासिंग स्विच और इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम जैसे अन्य फीचर भी मिलते हैं। बाइक में ग्राहक के लिए रियर सस्पेंशन के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है। स्टैबलिटी और ग्रिप लेवल को इंप्रूव करने के लिए होंडा ने रियर टायर की चौड़ाई को 100mm तक बढ़ा दिया है। इसमें PGM-FI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे बाइक का माइलेज रियल वर्ल्ड में और भी बेहतर हो जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here