HomeLatest FeedsTechnology Newsफुल चार्ज पर 230km की रेंज का दावा, शुरुआती कीमत ₹8.63 |...

फुल चार्ज पर 230km की रेंज का दावा, शुरुआती कीमत ₹8.63 | Special Gamer Edition of MG Comet EV launched


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फुल चार्ज पर 230km की रेंज का दावा, शुरुआती कीमत ₹8.63 | Special Gamer Edition of MG Comet EV launched

मॉरिस गैरेज (MG) मोटर इंडिया ने गुरुवार को (3 अगस्त) कॉमेट ईवी का स्पेशल गेमर एडिशन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 8.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। कॉमेट का ये स्पेशल एडिशन अन्य वैरिएंट पेस, प्ले और प्लश से 64,999 रुपए ज्यादा है।

कंपनी ने कार को मई-2023 में 7.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। ये टाटा की टियागो EV से भी करीब 50 हजार रुपए सस्ती है। EV को फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि कार 519 रुपए में 1000 km चलेगी। कॉमेट ईवी के गेमर एडिशन को 5000 रुपए के टोकन मनी देकर ऑनलाइन या MG डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।

स्पेशल गेमर एडिशन में नया क्या
एमजी के अनुसार, कॉमेट के स्पेशल एडिशन को गैमर मॉर्टल के नाम से चर्चित नमन माथुर ने पेश किया है। इस एडिशन की डिजाइन में रेग्युलर वैरिएंट से अलग है। इसके व्हील और बी-पिलर पर अलग तरह का डिजाइन देखने को मिलता है।

इंटीरियर केबिन में नियॉन लाइट और की (key) में अगल तरह का टेक्सचर मिलता है। इसमें गेमिंग एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्पेशल एक्सेसरीज और गार्निशिंग टच, जैसे कि साइड मोल्डिंग, कारपेट मैट, इंटीरियर इंसर्ट्स, बॉडी ग्राफिक्स, स्टीयरिंग व्हील कवर और सीट कवर शामिल हैं।

कॉमेट MG की सबसे सस्ती, छोटी ईवी
MG कॉमेट कंपनी की सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है। इसकी लंबाई 3 मीटर, ऊंचाई 1,640 मिमी और चौड़ाई 1,505 मिमी है। इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है। यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे।

ये 2 डोर कार है, जिसके फ्रंट में LED हेडलैंप, MG लोगो, डेटाइम रनिंग लैंप्स, रियर में LED टेल लाइट, साइड में व्हील कवर के साथ 12 इंच के एयरोडायनेमिक डिजाइन स्टील व्हील, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है। MG ZS EV के बाद MG की यह दूसरी EV है।

सीट को फोल्ड कर बढ़ा सकते हैं बूट स्पेस
कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है। यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं। वहीं कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है। EV में दो दरवाजे दिए गए हैं और इसकी सिटिंग कैपेसिटी 4 लोगों की हैं।

कार में दिए फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन के जरिए आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं।

कार में दिए फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन के जरिए आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं।

डैशबोर्ड पर 20.5 इंच की इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन
MG मोटर इसे ‘इंटेलिजेंट टेक डैशबोर्ड’ कहती है। कार में इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन मिलती है, जिसमें 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल है। डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट मिलेगी।

वहीं, स्क्रीन के नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स मिलेंगे। नई इलेक्ट्रिक कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल भी दिए गए हैं। इसके अलावा कॉमेट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे।

ये इंटीरियर फीचर्स मिलेंगे
इलेक्ट्रिक कार स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ आएगी। इसमें दोनों साइड पर दो कंट्रोल सेट दिए गए हैं। ये कंट्रोलर्स एपल iPod से इंस्पायर्ड हैं। इससे ऑडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉयस कमांड जैसे फीचर्स को कंट्रोल करने के ऑप्शन हैं।

8 साल या 1.20 लाख किलोमीटर तक बैटरी पर वारंटी
बायर्स कार को 5 हजार रुपए देकर बुक कर सकते हैं। कॉमेट EV एक ई-शील्ड ओनरशिप पैकेज के साथ अवेलेबल है, जिसमें 3 साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी, 3 साल की लेबर-फ्री सर्विस, 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस और 8 साल या 1.20 लाख किलोमीटर तक बैटरी पर वारंटी शामिल है। कंपनी कॉमेट EV के साथ 3 साल का 60% बायबैक प्लान भी ऑफर कर रही है।

एतिहासिक चीजों पर होते हैं MG की कारों के नाम
MG मोटर अपनी कारों के नाम एतिहासिक चीजों पर रखने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्ट EV का नाम 1934 के ब्रिटिश प्लेन से इंस्पायर होकर ‘कॉमेट’ रखा है। इस प्लेन ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में भाग लिया था। कॉमेट का मतलब धूमकेतु होता है।

MG मोटर इंडिया के मौजूदा पोर्टफोलियो में हेक्टर शामिल है। इसका नाम 1930 के दशक के अंत में तैयार दूसरे वर्ल्ड वॉर के फाइटर ब्रिटिश बाइप्लेन के नाम पर रखा गया है। इसी तरह ग्लॉस्टर का नाम एक प्रोटोटाइप जेट-इंजन विमान के नाम पर रखा गया है जो ब्रिटेन में बनाया गया था और पहली बार 1941 में उड़ाया गया था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read