HomeEntertainmentबाजीगर के लिए बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी जीतकर बोले- ‘आपकी दुआएं लेकर...

बाजीगर के लिए बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी जीतकर बोले- ‘आपकी दुआएं लेकर ही घर जाऊंगा’ | Abbas-Mustan Interview; Speaks About Shah Rukh Khan and Baazigar


30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बाजीगर के लिए बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी जीतकर बोले- ‘आपकी दुआएं लेकर ही घर जाऊंगा’ | Abbas-Mustan Interview; Speaks About Shah Rukh Khan and Baazigar

1993 में रिलीज हुई फिल्म बाजीगर के लिए शाहरुख खान ने अपने करियर का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता था। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद शाहरुख अपने घर नहीं, बल्कि ट्रॉफी लेकर सुबह साढ़े 4 बजे सीधे फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान के घर पहुंचे। यह किस्सा खुद अब्बास-मस्तान ने एक इंटरव्यू में शेयर किया।

फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ शाहरुख खान।

फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ शाहरुख खान।

सुबह 4:30 बजे डोरबेल बजी
रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में इस डायरेक्टर जोड़ी ने कहा, ‘हम भी उस अवॉर्ड फंक्शन में गए थे पर चूंकि वो वो रमजान का महीना था इसलिए हम जल्दी घर लौट आए। हम सभी एक जॉइंट फैमिली में रहते हैं। सुबह साढ़े 4 बजे किसी ने डोरबेल बजाई। मेरी पत्नी ने आकर बताया कि शाहरुख आया है।’

फिल्म में शाहरुख ने अजय शर्मा नाम के शख्स का रोल प्ले किया था जो एक अमीर बिजनेसमैन से अपने पिता की मौत का बदला लेता है।

फिल्म में शाहरुख ने अजय शर्मा नाम के शख्स का रोल प्ले किया था जो एक अमीर बिजनेसमैन से अपने पिता की मौत का बदला लेता है।

शाहरुख बोले- मैं अभी तक गौरी से भी नहीं मिला
अब्बास-मस्तान ने आगे बताया, ‘शाहरुख के हाथ में उनकी ट्रॉफी थी और वो हमसे बोले- ‘मैं आप लोगों से मिले बिना घर नहीं जा सकता था। यह मेरी लाइफ का पहला अवाॅर्ड है और मैं आपसे गले लेकर आपकी दुआएं लेकर ही घर जाऊंगा। मैं अभी तक गौरी से भी नहीं मिला।’

डायरेक्टर ने बताया- ‘चूंकि वो रमजान का वक्त था इसलिए बाहर बहुत भीड़ थी। शाहरुख ने हमारी दुआएं लीं और वो चले गए। उस वक्त हमें लगा कि वो वाकई यह अवॉर्ड डिजर्व करते थे।’

यह फिल्म ना सिर्फ शाहरुख बल्कि काजोल, शिल्पा शेट्टी और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के लिए भी गेम चेंजिंग साबित हुई थी।

यह फिल्म ना सिर्फ शाहरुख बल्कि काजोल, शिल्पा शेट्टी और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के लिए भी गेम चेंजिंग साबित हुई थी।

‘बाजीगर’ ने उस साल 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। यह उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट काजोल थीं। वहीं शिल्पा शेट्‌टी ने इस फिल्म से डेब्यू किया था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read