HomeLatest FeedsTechnology Newsमस्क ने कहा- इससे कई यूजर्स के फॉलोअर काउंट में कमी आ...

मस्क ने कहा- इससे कई यूजर्स के फॉलोअर काउंट में कमी आ सकती है | Twitter to remove inactive accounts


वॉशिंगटन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मस्क ने कहा- इससे कई यूजर्स के फॉलोअर काउंट में कमी आ सकती है | Twitter to remove inactive accounts

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर उन अकाउंट को बंद करने जा रहा है, जिनमें कई सालों से कोई एक्टिविटी नहीं हुई है। कंपनी के CEO एलन मस्क ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे कई यूजर्स के फॉलोअर काउंट में कमी आ सकती है।

हालांकि कब तक इसे किया जाएगा मस्क ने इसकी डिटेल्स अभी नहीं दी है। ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार, लंबे समय तक इनएक्टिविटी के कारण परमानेंट रिमूवल से बचने के लिए यूजर्स को हर 30 दिन में कम से कम एक बार अपने अकाउंट में लॉग इन करना जरूरी है।

इस महीने की शुरुआत में नेशनल पब्लिक रेडियो ने ट्विटर लेबल के विरोध में अपने 52 ऑफिशियल ट्विटर फीड पर कंटेंट पोस्ट करना बंद कर दिया था। ऐसे में मस्क ने पब्लिक ब्रॉडकास्टर को धमकी दी थी कि वो नेशनल पब्लिक रेडियो ने ट्विटर अकाउंट को किसी अन्य कंपनी को फिर से असाइन कर देंगे।

ट्विटर डिलीट करेगा 150 करोड़ अकाउंट
इससे पहले मस्क ने ट्विटर के करोड़ों इनएक्टिव अकाउंट्स को हटाने का ऐलान किया था। मस्क ने 9 दिसंबर 2022 किए ट्वीट में लिखा था, ‘ट्विटर जल्द ही 1.5 बिलियन (150 करोड़) अकाउंट के नेम स्पेस को फ्री करना शुरू कर देगा।’

स्पेस फ्री होगा, लेकिन यूजर बेस घटेगा
मस्क के इस फैसले से उन यूजर्स को फायदा होगा जो एक पर्टिकुलर यूजर नेम चाहते हैं, लेकिन इसे ले नहीं पा रहे हैं, क्योंकि किसी ओर ने इसे पहले ही ले रखा है और वो उसका इस्तेमाल नहीं कर रहा। मस्क के इस कदम से स्पेस तो फ्री हो जाएगा, लेकिन इससे ट्विटर का यूजर बेस भी कम होगा।

ट्विटर खरीदने के बाद मस्क के 4 बड़े फैसले…

1. CEO पराग अग्रवाल को निकाला था
एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। इसके बाद मस्क ने कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इसके बाद चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड, चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट और ग्लोबल क्लाइंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट जीन-फिलिप महू को बाहर कर दिया गया था।

2. 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला
एलन मस्क ट्विटर के 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बचे हुए एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए अल्टीमेटम देते हुए ईमेल किया था। एम्पलॉइज को भेजे एक ईमेल में मस्क ने लिखा था, कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की जरूरत होगी। साथ ही सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी।

ईमेल में कहा गया था कि जो भी एम्पलॉइज कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं वो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ में क्लिक करें। जिस किसी ने ऐसा नहीं किया, उसे निकाले जाने का तीन महीने का नोटिस मिलेगा। आप जो भी निर्णय लें, ट्विटर को सफल बनाने के आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद। इस ईमेल के बाद काफी सारे एमप्लॉइज ने इस्तीफा दे दिया था।

3. ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी करवाई थी
नवंबर 2022 में मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल किया था। उन्होंने ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी को लेकर एक पोल किया था। उन्होंने पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना। 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52% लोगों ने हां में जवाब दिया था।

4. ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस
एलन मस्क ने ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को दुनियाभर में लॉन्च किया है। भारत में एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमत 900 रुपए प्रति महीना है। वेब यूजर्स ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस 650 रुपए महीने में ले सकते हैं। 27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के पांच दिन बाद मंगलवार रात को एलन मस्क ने इसका ऐलान किया था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read