HomeEntertainmentमहाभारत पर फिल्म बना रहे हैं राजामौली, नहीं होंगे RRR 2 के...

महाभारत पर फिल्म बना रहे हैं राजामौली, नहीं होंगे RRR 2 के डायरेक्टर | RRR Movie Sequel Update; Ram Charan, Jr NTR, SS Rajamouli’s father


38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
महाभारत पर फिल्म बना रहे हैं राजामौली, नहीं होंगे RRR 2 के डायरेक्टर | RRR Movie Sequel Update; Ram Charan, Jr NTR, SS Rajamouli’s father

ब्लॉकबस्टर पैन-इंडिया फिल्म RRR की सीक्वल RRR 2 पर काम शुरू हो चुका है। हाल ही में फिल्म RRR के स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने RRR के अपकमिंग सीक्वल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म का काम पाइपलाइन में है। RRR 2 में इस बार भी राम चरण और जूनियर NTR लीड रोल में नजर आएंगे।

राजामौली नहीं होंगे RRR 2 के डायरेक्टर
स्क्रीनराइटर विजयेंद्र प्रसाद ने ये भी बताया कि एसएस राजामौली फिल्म के सीक्वल के डायरेक्टर नहीं होंगे। हालांकि, राजामौली अब भी प्रोजेक्ट के साथ सुपरवाइजर रोल में जुड़े रहेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के सीक्वल की कहानी पहली फिल्म से सीधे तौर पर नहीं जुड़ी रहेगी। लेकिन, फिल्म की स्टोरीलाइन इस बार भी ब्रिटिश राज और भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हो सकती है।

विजयेंद्र प्रसाद

विजयेंद्र प्रसाद

राजामौली के दो प्रोजेक्ट्स के बाद शुरू होगी RRR 2 की शूटिंग
तेलुगु टीवी चैनल से बात करते हुए विजयेंद्र प्रसाद ने ये भी बताया कि राजामौली और महेश बाबू मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वहीं, राजामौली महाभारत पर भी फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के पूरे हो जाने के बाद ही RRR 2 की शूटिंग शुरू होगी। टीवी चैनल से बात करते हुए विजयेंद्र प्रसाद ने बताया- हम RRR के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में भी हम राम चरण और जूनियर NTR दोनों को कास्ट करेंगे। ये फिल्म हॉलीवुड स्टैंडर्ड की होगी।

RRR ने वर्ल्डवाइड कमाए 1300 करोड़
राम चरण और जूनियर NTR के अलावा फिल्म RRR में अजय देवगन, श्रिया सरन और आलिया भट्ट ने भी काम किया था। फिल्म पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड करीब 1300 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म के पॉपुलर डांस नंबर नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉंग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read