14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फ्रांसीसी कार मैकर कंपनी सिट्रोएन ने आज (27 अप्रैल) भारत में अपनी मिड साइड एसयूवी C3 एयरक्रॉस अनवील कर दी है। सिट्रोएन इस साल के अंत में कार को लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि वह 2024 तक C3 प्लेटफॉर्म पर तीसरा मॉडल भी लॉन्च करेगी।
ये कार सिट्रोएन इंडिया की हैचबैक C3 के ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसकी 90% मैन्युफैक्चरिंग भारत में होगी। कंपनी की इस मेड इन इंडिया कार 5 और 7 सीटिंग ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। सिट्रोएन के इंडियन लाइनअप में ये चौथा मॉडल है। इससे पहले कंपनी भारत में C5 एयरक्रॉस, C3 हैचबैक और e-C3 लॉन्च कर चुकी है।

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को गुरुवार को अनवील किया गया।
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस : 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110hp की पावर और 190Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

सिट्रोएन सी3 वाला 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
C3 एयरक्रॉस : डिजाइन और डायमेंशन
कार के फ्रंट में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस स्प्लिट-हेडलैंप सेट अप, कंपनी के सिग्नेचर Y-शेप्ड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और इंटीग्रेटेड लोगो के साथ ग्रिल से लैस है। कार के साइड प्रोफाइल में चार-स्पोक डुअल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
वहीं रियर में C3 हैचबैक की तरह बड़ा टेलगेट, चौकोर आकार का टेल-लैंप और लंबा बंपर मिला है। SUV की लंबाई 4.3 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2,671mm है। सिट्रोएन C3 एयरक्रोस का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है और इसमें 511 लीटर तक का बूट स्पेस बढ़ाया जा सकता है।

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की फ्रंट प्रोफाइल।

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की रियर प्रोफाइल।
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस : इंटीरियर
कार का इंटीरियर C3 हैचबैक के समान 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से लैस है। कार में कई ड्राइव मोड के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, 5 चार्जिंग USB और चार्जिंग सॉकेट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ दिया गया है। इसके अलावा कार की सेकेंड और थर्ड रॉ में भी AC वेंट्स दिए गए हैं।

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस इंटीरियर डिजाइन।