HomeEntertainmentमुंह छिपाकर शहनाज गिल कर रहीं पहाड़ों की सैर, पर उनके साथ...

मुंह छिपाकर शहनाज गिल कर रहीं पहाड़ों की सैर, पर उनके साथ में ये लड़का कौन है? वीडियो में खुला राज | Shahnaaz Gill is travelling in moutains along with rumored boyfriend raghav juyal video viral


Shahnaaz  Gill, raghav juyal- India TV Hindi

छवि स्रोत: इंस्टाग्राम
शहनाज गिल और राघव जुयाल।

शहनाज गिल खबरों में बनी रहती हैं। कभी अपने चेंज्ड लुक को लेकर तो कभी अपनी क्यूटनेस को लेकर। शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस संग साझा करती रहती हैं। फैंस को भी उनसे जुड़ी हर खबर का इंतजार रहता है। आज कल एक्ट्रेस उत्तराखंड में हैं और वहां छुट्टियां बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल में ही एक तस्वीर पोस्ट की और बताया कि उन्होंने बद्रीनाथ के दर्शन किए हैं, लेकिन इसी बीच एक वीडियो सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ एडवेंचर वेकेशन पर हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये रूमर्ड बॉयफ्रेंड है कौन?

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग किए बद्रीनाथ के दर्शन

दरसअल, एक वीडियो सामने आया है, जिसे फैंस पेज ने पोस्ट किया है। ये वीडियो पांच दिन पुराना है। इससे साफ हो रहा है कि एक्ट्रेस ने पांच दिन पहले ही बद्रीनाथ के दर्शन किए। इस दौरान वो अकेले नहीं थीं, बल्कि उनके साथ डांसरस, होस्ट और एक्टर राघव जुयाल थे। इस वीडियो को देखने के बाद ये साफ जाहिर है कि दोनों साथ में इस ट्रिप पर हैं। पहले भी दोनों लोनावला ट्रिप पर साथ ही गए थे। जहां से दोनों ने अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे। पिछली बार की तरह ही इस बार भी फैंस ने पता लगा लिया है कि दोनों साथ में काफी एंजॉय कर रहे हैं।

मुंह छिपाने के बाद भी फैंस ने पहचाना

सामने आए वीडियो में शहनाज गिल ने अपना मुंह पूरी तरह से कवर किया हुआ है। वहीं साथ में नजर आ रहे राघव जुयाल मालाएं पहने नजर आ रहे हैं। दोनों ही हाथ जोड़े हुए हैं। वीडियो देखने के बाद शहनाज गिल को पहचान पाना मुश्किल है, लेकिन हाल में पोस्ट की तस्वीर देखने के बाद लोगों का शक पुख्ता हो गया है। क्योंकि तस्वीर और वीडियो में वो एक ही जैकेट पहने नजर आ रही हैं। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक्ट्रेस राघव का बैगबैक पीठ पर टांगे दिख रही थीं।

यहां देखें वीडियो

कैसे शुरू हुई डेटिंग रूमर्स

बता दें, लंबे समय से एक्ट्रेस के राघव जुयाल को डेट करने की खबरें सामने आ रही हैं। लोगों का दावा है कि दोनों काफी वक्त साथ बिताते हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की दोस्ती ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट पर हुई। मीडिया में खबरें सामने आने के बाद दोनों ने इसे रूमर्स करार देकर रिलेशन में होने की खबरों से मना कर दिया। दोनों ने दावा किया कि सिर्फ दोस्त हैं, लेकिन अब एक बार फिर दोनों को साथ देखकर डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है।

यहां देखें तस्वीरें

इस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस

आखिरी बार एक्ट्रेस शहनाज गिल रिया कपूर की फिल्म ‘थैक्यू फॉर कमिंग’ में नजर आईं। इससे पहले एक्ट्रेस ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखी थीं। इस फिल्म में राघव जुयाल भी थे। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंज भी किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने चैच शो देसी वाइब्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस एक बार दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ पंजाबी फिल्म Ranna Ch Dhanna में भी लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म एक लव ट्रायंगल होने वाली है।

ये भी पढ़ें: दिवाली की सुबह ही बेटी आराध्या को लेकर चली गईं एश्वर्या, अमिताभ बच्चन ने बेटी संग मनाई दिवाली, वीडियो वायरल

रश्मिका मंदाना की दीवाली फोटो में लोगों को दिखा इस शख्स का घर, क्या आप भी खोज पाए

नवीनतम बॉलीवुड समाचार



Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read