HomeLatest FeedsTechnology Newsलॉन्चिंग से पहले 5 साल पहुंचा वेटिंग पीरियड, सितंबर 2024 में मास...

लॉन्चिंग से पहले 5 साल पहुंचा वेटिंग पीरियड, सितंबर 2024 में मास प्रोडक्शन शुरू करेगी कंपनी | Tesla Cybertruck Price; Electric Pickup Features, Range And Booking Details


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लॉन्चिंग से पहले 5 साल पहुंचा वेटिंग पीरियड, सितंबर 2024 में मास प्रोडक्शन शुरू करेगी कंपनी | Tesla Cybertruck Price; Electric Pickup Features, Range And Booking Details

टेस्ला के पहले इलेक्ट्रिक पिकअप ‘सायबरट्रक’ को लॉन्चिंग से पहले ही 19 लाख लोगों ने बुक कर लिया है। कंपनी ने नवंबर 2019 में सायबरट्रक को अनवील करते हुए बुकिंग शुरू की थी। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने ट्रक का प्रोडक्शन शुरू किया है। वहीं, सितंबर 2024 से टेस्ला मास प्रोडक्शन शुरू करेगी।

कंपनी के CEO एलन मस्क ने हाल ही में सायबरट्रक के बारे में बात करते हुए कहा था कि इलेक्ट्रिक पिकअप की इस समय काफी ज्यादा डिमांड है। इसे देखते हुए कंपनी मैक्सिमम कैपेसिटी के साथ हर साल 3.75 लाख यूनिट्स सायबरट्रक बनाएगी। नए ऑर्डर करने वाले बायर्स को डिलीवरी के लिए 5 साल का इंतजार करना पड़ सकता है।

यह गीगा टेक्सास में बनाया गया पहला साइबरट्रक है, जिसकी तस्वीर कंपनी ने 15 जुलाई को ट्वीटर पर शेयर की थी, जिसमें स्टाफ मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं।

यह गीगा टेक्सास में बनाया गया पहला साइबरट्रक है, जिसकी तस्वीर कंपनी ने 15 जुलाई को ट्वीटर पर शेयर की थी, जिसमें स्टाफ मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं।

गीगा टेक्सास में सायबरट्रक को बना रही कंपनी
टेस्ला सायबरट्रक को गीगा टेक्सास में बना रही है। आने वाले दिनों में कंपनी गीगा मेक्सिको में भी इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी, जिससे ऑटो-मेकर कंपनी ज्यादा यूनिट्स में साइबरट्रक बना सकेगी।

यह टेस्ला का गीगा टेक्सास प्लांट है, जहां कंपनी सायबरट्रक बना रही है।

यह टेस्ला का गीगा टेक्सास प्लांट है, जहां कंपनी सायबरट्रक बना रही है।

8,199 रुपए पेमेंट करके प्री-बुक कर सकते हैं सायबरट्रक
वर्तमान में सायबरट्रक को यूरोपीय और एशियाई मार्केट वाले लोग 100 डॉलर (करीब 8,199 रुपए) पेमेंट करके प्री-बुक कर सकते हैं। टेस्ला का यह साइबरट्रक साइज में काफी बड़ा और वजन में काफी भारी है। कंपनी के अनुसार, ट्रक की लेंथ 231.7 इंच, विड्थ 79.8 इंच और हाइट 75 इंच हैन।

सायबरट्रक से जुड़ी खास बातें…

  • साइबरट्रक की बॉडी अल्ट्रा-हार्ड स्टेनलेस-स्टील से बनाई गई है।
  • स्टेनलेस-स्टील साइबरट्रक को मजबूत और सुरक्षित बनाता है।
  • ट्रक में अल्ट्रा-स्ट्रांग ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
  • साइबरट्रक में सेल्फ-लेवलिंग कैपेसिटी दी गई है।
  • साइबरट्रक में 3,500 पाउंड (1587 किलो) तक की पेलोड कैपेसिटी और एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन दिया गया है।
  • इसमें 6 लोगों को बैठने के लिए सीट और 100 क्यूबिक फीट एक्सटर्नल स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है।
  • ट्रक के सीट के नीचे एडिशनल स्टोरेज कैपेसिटी और कस्टमाइज यूजर इंटरफेस वाली 17 इंच की स्क्रीन दी गई है।
  • कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे शक्तिशाली ट्रक है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read