HomeLatest FeedsTechnology Newsवनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट में मिलेगा 108MP का कैमरा, नोर्ड बड्स...

वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट में मिलेगा 108MP का कैमरा, नोर्ड बड्स 2 भी होगा लॉन्च | OnePlus launch event today


एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट में मिलेगा 108MP का कैमरा, नोर्ड बड्स 2 भी होगा लॉन्च | OnePlus launch event today

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस आज भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज के दो नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। इसमें वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट 5G स्मार्टफोन और वनप्लस नोर्ड बड्स 2 शामिल हैं। कंपनी का ऑनलाइन लॉन्च ईवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा।

इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया ​प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर नोर्ड CE 3 लाइट 5जी का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। कंपनी की ओर से अभी तक स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन एक नए लीक में नोर्ड CE 3 लाइट की कई डिटेल्स सामने आई हैं। 5जी फोन में 108MP कैमरा और 67W सुपरवूक फास्ट चार्जर ​जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी : एक्सपेक्टेड प्राइस
वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट 5G प्राइस को इंटरनेशनल मार्केट में 329 यूरो और भारत में करीब 29 हजार रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी : स्पेसिफिकेशन्स

  • कैमरा : हैंडसेट के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
  • डिस्प्ले : फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलHD+ डिस्प्ले मिलेगी। इसमें LED पैनल पर बनी स्क्रीन मिलेगी जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
  • प्रोसेसर : वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा।
  • स्टोरेज : फोन में 8GB की वर्चुअल रैम दी जाएगी और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्टोरोज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा।
  • बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000 एमएएच बैटरी मिलेगी, जो 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग टेक्नीक से लैस होगी। इस चार्जर से फोन को 30 मिनिट में पूरे दिन के लिए चार्ज किया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read