एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गए हैं। दरअसल, आदिपुरुष के फाइनल ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद कृति सेनन, डायरेक्टर ओम राउत और फिल्म की टीम से जुड़े लोग वेंकटेश्वर तिरुमाला मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर में कृति सेनन ने अर्चना सेवा भी की।

ओम राउत ने किया कृति को गुडबाय किस
मंदिर से निकलते हुए ओम राउत ने कृति सेनन को गुडबाय किस किया। सोशल मीडिया पर कृति और डायरेक्टर ओम राउत का मंदिर के सामने किस करते हुए वीडियो भी सामने आया है।
तमिलनाडु के BJP स्टेट सेक्रेटरी रमेश नायडू ने ओम राउत और कृति पर मंदिर में किस करने को लेकर सवाल उठाया है।
मंदिर में ये व्यवहार स्वीकारा नहीं जा सकता: रमेश नायडू
रमेश नायडू ने कृति सेनन और ओम राउत को टैग करते हुए लिखा- मंदिर में ऐसी चीजें करना जरूरी है क्या ?
मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति के सामने आप पब्लिक के बीच एक-दूसरे को किस कर रहे हैं और गले लगा रहे हैं। ये सरासर गलत है और इस तरह की चीजों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया।

आदिपुरुष की टीम ने वेंकटेश्वर स्टेडियम में फिल्म का प्री रिलीज इवेंट भी मनाया था।
बगल में आकर खड़ी हुईं कृति, प्रभास ने पीछे कर लिया हाथ
वहीं, बीते दिन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में प्रभास कृति को अपने साथ खड़े होने के लिए बुला रहे हैं।
उन्होंने हाथ पकड़कर कृति को बुलाया। कृति जब प्रभास के बगल में खड़ी हुईं तो उन्होंने अपना हाथ कृति की कमर की तरफ से हटा लिया।

सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रभास के इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कैसे वो उसको पकड़ते हुए रुक गया!
न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर
न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में 13 जून को आधी रात फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को मिडनाईट ऑफरिंग के तौर पर पेश किया जाना है। वहीं, बिग स्क्रीन पर फिल्म 16 जून को 3D में रिलीज होगी की जाएगी।
फिल्म आदिपुरुष की कहानी रामायण पर बेस्ड है।ओम राउत फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म में ओम राउत भगवान राम का किरदार निभाएंगे, जबकि कृति मां सीता के रोल में नजर आएंगी। वहीं, सैफ अली खान रावण का रोल करेंगे।