HomeEntertainmentशाहरुख बोले- प्रोड्यूसर ने दिखाने की इजाजत नहीं दी, रिलीज डेट टलने...

शाहरुख बोले- प्रोड्यूसर ने दिखाने की इजाजत नहीं दी, रिलीज डेट टलने की वजह भी बताई | Shah Rukh Khan Jawan Movie Release Date Update | ASK SRK Session


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शाहरुख बोले- प्रोड्यूसर ने दिखाने की इजाजत नहीं दी, रिलीज डेट टलने की वजह भी बताई | Shah Rukh Khan Jawan Movie Release Date Update | ASK SRK Session

पिछले कुछ समय से शाहरुख खान ASK SRK सेशन के जरिए फैंस से जुड़ रहे हैं। बीते शनिवार को उन्होंने फिर से ASK SRK सेशन को होस्ट किया। इस दौरान फैंस ने शाहरुख से फिल्म जवान से जुड़े कई सवाल किए, जिस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिए।

शाहरुख बोले- दर्शकों के लिए कुछ बेहतर बनाने के लिए समय लगता है
फैन ने शाहरुख से फिल्म जवान की रिलीज डेट टलने पर सवाल किया। इस पर उन्होंने बोला- ऑडियंस के लिए जब कुछ बेहतर बनाते हैं, तो उसमें समय जरुर लगता है।

प्रोड्यूसर ने पोस्टर में चेहरा दिखाने की इजाजत नहीं दी
इस सेशन के दौरान एक फैन ने जवान पोस्टर में शाहरुख का चेहरा न दिखने पर सवाल किया। इस पर उन्होंने जवाब दिया- प्रोड्यूसर ने चेहरा दिखाने की इजाजत नहीं दी। कहा कि मेरा नाम ही काफी है।

आइए शाहरुख खान और फैंस के बीच हुई बातचीत पर नजर डालते हैं

सवाल- फिल्म जवान में आपके चेहरे पर इतनी पट्टी क्यों हैं।

जवाब- जंगल में शूटिंग के समय बहुत सारे मच्छर काटते थे, इसलिए हमने ऐसा किया।

सवाल- भाई 100-200 ज्यादा ले लो, लेकिन फिल्म जवान कल ही रिलीज कर दो।

जवाब- भाई इतने में तो OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता, तुझे पूरी फिल्म चाहिए।

सवाल- @iamsrk सर, इस बार पार्टी जवान के घर में होगी या पठान के घर में?

जवाब- इस बार तेरे घर में कर लेंगे।

सवाल– फिल्म जवान के पोस्टर पर अबराम, सुहाना और आर्यन का क्या रिएक्शन था?

जवाब- अबराम को लगा कि मैं ममी की तरह दिखता हूं।

सवाल- नयनतारा के बारे में एक शब्द कहिए।

जवाब– वो बहुत प्यारी हैं। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।

सवाल- क्या मुझे इसे भी देखने के लिए सीट बेल्ट की जरूरत पड़ेगी?

जवाब- नहीं, सिर्फ एक हेलमेट से काम हो जाएगा।

सवाल- पठान 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज हो रही है। बांग्लादेशी फैंस के लिए कोई बात कहना चाहेंगे?

सवाल- आशा करता हूं कि आप इसे पसंद करेंगे और अगली फिल्म जवान के लिए तैयार रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read