एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्म श्री से नवाजा गया है। रवीना को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है। फिल्मों के अलावा रवीना कुछ सालों से महिला सशक्तिकरण और शिक्षा संबंधी मुद्दों पर भी काम कर रही हैं। रवीना के अलावा हाल ही में ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एम.एम कीरवानी को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
आज राष्ट्रपति भवन में दिए जा रहे पद्म पुरस्कार
आज यानी 5 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट राष्ट्रपति भवन द्वारा हर 26 जनवरी को जारी किए जाते हैं। इस बार सिनेमा जगत से रवीना टंडन और एम एम कीरवानी को ये पुरस्कार मिला है।

वाणी जयराम को पद्म भूषण
हाल ही में दिवंगत हुईं साउथ की फेमस सिंगर वाणी जयराम को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। वाणी ने कुल 18 भाषाओं में गाने गाए थे। वाणी ने बॉलीवुड को भी कई बेहतरीन गाने दिए हैं। 1980 में वाणी को मीरा फिल्म के, मेरे तो गिरधर गोपाल… गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।