HomeEntertainmentसुनील ग्रोवर ने माॅल में कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख हंस-हंसकर...

सुनील ग्रोवर ने माॅल में कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट | Sunil Grover did such a funny thing in the mall this video will burst out laughing


सुनील ग्रोवर- इंडिया टीवी हिंदी

छवि स्रोत: इंस्टाग्राम
सुनील ग्रोवर ने माॅल में ये क्या कर दिया?

कभी ‘गुत्थी’ तो कभी ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ बनकर लोगों को हंसाने वाली सुनील ग्रोवर अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर अपने अनोखे विडियोज शेयर कर फैंस को हंसाते रहते हैं। एक बार फिर सुनील ग्रोवर ने कुछ ऐसा ही किया है। हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

सुनिल ने एक बार फिर अपनी हरकतों से फैंस को हंसाया

सुनील ग्रोवर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह किसी माॅल में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें कैजुअल लुक में देखा जा सकता है। वहीं वो कंधे पर एक बैग भी टांगे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान सुनील ग्रोवर जो हरतक करते हुए दिख रहे हैं क्या उसको आप सबने नोटिस किया है? दरअसल सुनील ग्रोवर इस वीडियो में भी अपनी फनी अंदाज से फैंस को हंसाने से बाज नहीं आए हैं।

सुनील ग्रोवर ने माॅल में कर दी ऐसी हरकत

अब अगर कोई  रुके हुए एस्केलेटर पर जाकर खड़ा हो जाए और नीचे उतरने का वेट करे तो ये सब नजारा देखकर तो किसी कि भी हंसी तो छूट ही जाएगी। कुछ यही हाल फैंस का सुनील ग्रोवर के इस वीडियो को देखकर हुआ है। यही नहीं सुनील ग्रोवर को वहां देखकर कई लोगों को गलतफहमी भी हो गई कि, ये एस्केलेटर चल रहा है। इस फनी वीडियो को देखने के बाद फैंस के मजेदार कमेंट्स भी सामने आए हैं। एक यूजर ने सुनील के इस वीडियो पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- ‘भाई एक-दो दिन रुक के देख लो क्या पता ये चलने लगे’,तो एक यूजर ने लिखा , भाई आप आखिर करना क्या चाहते हो? एक ने लिखा है- ‘वेट करते रहो भाई।’

कपिल के शो से हुए थे फेमस

बता दें कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के कॉमेडी की वजह से देश भर में काफी मशहूर हुए थे। इस शो में निभाए गए उनके डॉ मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार लोगों ने खूब पसंद किए थे। आज भी लोग उनके किरदारों को याद किया करते हैं। हाल ही में एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आए थे। वहीं सुनिल जल्द ही गिप्पी ग्रेवाल की ‘टकैरी ऑन जट्टा-4’ में  नजर आने वाले हैं।

शाहरुख खान के 58वें जन्मदिन पर होगा धमाका, फिल्म ‘डंकी’ से जुड़ा है खास कनेक्शन

फिल्म ‘दिल तो पागल है’ को पूरे हुए 26 साल, करिश्मा कपूर ने यूं मनाया जश्न

इन एक्ट्रेसेस ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में किया था कैमियो रोल, आज हैं टीवी का जाना-पहचाना नाम

नवीनतम बॉलीवुड समाचार



Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read