HomeLatest FeedsTechnology Newsस्कूटर में कार जैसे एडवांस्ड Key-लेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर, डिजिटल मीटर भी...

स्कूटर में कार जैसे एडवांस्ड Key-लेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर, डिजिटल मीटर भी मिलेगा | Updated Dio launched with H-Smart technology


14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
स्कूटर में कार जैसे एडवांस्ड Key-लेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर, डिजिटल मीटर भी मिलेगा | Updated Dio launched with H-Smart technology

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने मोटो स्कूटर Dio को H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। स्कूटर में कार जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एक अपडेटेड डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है, जो रीयल-टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्पटी की जानकारी देगा। एक्टिवा और एक्टिवा 125 के बाद स्मार्ट की पाने वाला यह कंपनी का तीसरा स्कूटर है।

इसके अलावा डियो स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट फाइंड जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने हाल ही में H-Smart टेक्नोलॉजी फीचर के साथ लॉन्च एक्टिवा 110 और एक्टिवा 125 को लॉन्च किया था। कंपनी ने स्कूटर को BS 6 फेज-II एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट भी किया है।

2023 होंडा डियो की कीमत
होंडा डिओ के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत में 1,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और DLX की कीमत अब 74,212 रुपए (एक्स-शोरूम) है। नई डियो की बुकिंग शुरू हो गई है और जल्द ही डिलीवरी शुरू की जाएगी। होंडा डियो इंडियन मार्केट में TVS स्कूटी Zest, हीरो Xoom को टक्कर देगी। स्कूटर में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें मैट संगरिया रेड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, डेजल यलो मैटेलिक और मैट मार्बल ब्लू मैटेलिक शामिल है।

2023 होंडा डियो के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट कीमत
डियो स्टैंडर्ड OBD2 70,211 रुपए
डियो डीलक्स OBD2 74,212 रुपए
डियो एच-स्मार्ट OBD2 77,712 रुपए

होंडा Dio H-Smart : इंजन और पावर
स्कूटर में 109.51CC का सिंगल सिलेंडर PGM-FI अपडेटेड ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक-2 (OBD2) फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इंजन eSP के साथ आता है, जो स्कूटर को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करने के लिए तैयार करता है। ये इंजन 8000rpm पर 7.8 bhp की पावर और 4750rpm पर 9nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर E-20 कंप्लाइंट पेट्रोल पर भी चलेगी।

होंडा Dio H-Smart : फीचर्स
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्कूटर अलॉय व्हील्स के साथ आती है। इसके अलावा स्कूटर में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप, न्यू डिजाइन पोजिशन लैंप, टेलीस्कॉपिक सस्पेन्शन और फ्रंट 90/90-12 ट्यूबलेस टायर, न्यू फुली डिजिटल मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल कैप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच जैसे फीचर मिलते हैं।

​​​​​​स्मार्ट की के फीचर

  • स्मार्ट सेफ (एंटी थेफ्ट सिस्टम) : स्कूटर को प्रोटेक्ट करने के लिए स्मार्ट की कंट्रोल किया जा सकता है। गाड़ी के 2 मीटर की रेंज में स्मार्ट की के आने पर अनलॉक हो जाएगी और इस रेंज से स्मार्ट की के दूर जाने पर गाड़ी अपने आप लॉक हो जाएगी।
  • स्मार्ट फाइंड : भीड़-भाड़ वाले इलाके या पार्किंग में स्कूटर को ढूंढने के लिए स्मार्ट की का आंसर बैक बटन (Answer Back Button) दबाने पर चारों इंडीकेटर ब्लिंक करने लगेंगे। यह फीचर गाड़ी से 10 मीटर की दूरी से फंक्शन कर सकता है।
  • स्मार्ट अनलॉक : होंडा स्मार्ट की के साथ, आपको चाबी हाथ में रखने की जरूरत नहीं होगी। जब स्मार्ट की एक्टिवा की 2 मीटर रेंज के भीतर होती है, तो आप अपनी सीट, फ्यूल कैप और हैंडल लॉक/अनलॉक जैसे विभिन्न ऑपरेशन नॉब को पुश और रोटेट कर अनलॉक कर सकते हैं।
  • स्मार्ट स्टार्ट : अब गाड़ी की राइड शुरू करने के लिए चाबी की जरूरत नहीं है। एक बार चाबी एक्टिवा के 2 मीटर के रेंज में आने के बाद सिर्फ नॉब प्रेस करने पर स्पीडोमीटर पर एलईडी स्मार्ट की इंडिकेटर चालू हो जाएगा। इसके बाद इग्निशन और इंजन को चालू करने के लिए बस नॉब को स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ घुमाएं।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read