HomeLatest FeedsTechnology Newsहीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED की...

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED की कार्रवाई


नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED की कार्रवाई

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने होरी मोटोकॉर्प हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के ठिकानों से 25 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है। इसमें इंडियन और फॉरेन करेंसी, गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी के अलावा हार्ड डिस्क, मोबाइल और कुछ डॉक्युमेंट्स शामिल हैं।

ED ने मंगलवार और बुधवार को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA के तहत कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद ED बताया, ‘सॉल्ट एक्सीपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SEMPL) नाम की ‘थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर’ कंपनी ने 2014-15 से 2018-19 के बीच अवैध रूप से करीब 54 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी, अलग-अलग देशों में भेजी। इन पैसों का इस्तेमाल पवन मुंजाल के निजी खर्च के लिए किया था।’

इसके बाद ED ने पवन मुंजाल के अलावा हेमंत दहिया, KR रमन, हीरो मोटोकॉर्प और हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के दिल्ली और ग्रुरुग्राम स्थित ऑफिसों और घरों पर कार्रवाई की। ईडी का आरोप है कि SEMPL ने हेमंत दहिया, मुदित अग्रवाल, अमित मक्कड़, गौतम कुमार, विक्रम बजाज और केतन कक्कड़ जैसे कुछ एंप्लॉयीज के नाम पर सालाना मंजूरी से अधिक विदेशी करेंसी जारी की। इसके अलावा इसने अन्य एंप्लॉयीज के नाम पर भारी मात्रा में फॉरेन एक्सचेंज/ट्रैवल फॉरेक्स कार्ड निकाले, जिन्होंने कभी विदेशी यात्रा नहीं की।

81 लाख रुपए की फॉरेन करेंसी मिली थी
अगस्त 2018 में, पवन मुंजाल को दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन से उतार दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि उनके साथ सफर कर रहे अमित बाली के पास से CISF को सिक्योरिटी चेक में 81 लाख रुपए की फॉरेन करेंसी मिली थी। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस इस मामले की जांच कर रहा था। अब ED ने इसी इनपुट के आधार पर छापेमारी की है।

पिछले साल मार्च में IT ने की थी कार्रवाई
इससे पहले इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने 22 मार्च 2022 को मुंजाल के घर और ऑफिस पर रेड की थी। तब उनके खिलाफ अपने अकाउंट में बोगस खर्च दिखाए जाने के आरोप लगे थे। IT टीम को जो अकाउंट डिटेल्स मिली थी, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के नाम भी थे।

पवन मुंजाल की नेटवर्थ 29.20 हजार करोड़ रुपए
फोर्ब्स के मुताबिक, साल 2022 के आखिर में पवन मुंजाल की नेट वर्थ 3.55 बिलियन डॉलर (करीब 29.20 हजार करोड़ रुपए) थी। मुंजाल 2022 में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में 56वें नंबर पर थे। वहीं, 2022 बिलेनियर्स की लिस्ट में 984 नंबर पर रहे थे। मुंजाल के तीन बच्चे वसुधा मुंजाल, अन्नुव्रत मुंजाल और सुप्रिया मुंजाल हैं।

40 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार
हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है। कंपनी के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से 6 भारत में हैं। कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट हैं। भारतीय के टू-व्हीलर सेगमेंट में 50% से ज्यादा मार्केट शेयर हीरो मोटोकॉर्प के पास है।

कंपनी इलेक्ट्रिक कार पर भी कर रही काम
हीरो मोटोकॉर्प कनेक्‍टेड, ऑटोनोमस और शेयर्ड कॉमर्शियल प्‍लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। कंपनी ने एक हाई-यूटिलिटी, मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक थ्री-व्‍हीलर का प्रोटोटाइप भी तैयार किया है, जिसे यूजर की आवश्‍यकता अनुसार इंटेलीजेंट तरीके से एक टू-व्‍हीलर में भी बदला जा सकता है। कंपनी इस व्हीकल का डिस्प्ले कर चुकी है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read