HomeLatest FeedsTechnology Newsहुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को मिलेगी टक्कर, 6 जून को...

हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को मिलेगी टक्कर, 6 जून को आएगी कार | Honda announces the name of the upcoming SUV


5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को मिलेगी टक्कर, 6 जून को आएगी कार | Honda announces the name of the upcoming SUV

होंडा कार्स इंडिया ने आज (3 मई) अपनी अपकमिंग कार का नाम अनाउंस कर दिया है। कंपनी की इस कार का नाम एलिवेट होगा, जिसे 6 जून को नई दिल्ली में अनवील किया जाएगा।

होंडा कार इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें इस एसयूवी पर ‘एलिवेट’ बैजिंग नजर आ रही है। इसके अलावा कार की दूसरे एंगल से कोई झलक नहीं दिखाई गई है, लेकिन इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट सेटअप दिख रहा है।

इस SUV की कीमत 12 से 19 लाख रुपए के बीच हो सकती है और अगस्त महीने में इसकी सेल शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में इसकी बिक्री शुरू करेगी। इंडियान मार्केट में अभी कंपनी की अमेज, होंडा सिटी और होंडा सिटी हायब्रिड अवेलेबल है।

भारत में अपनी पहली SUV उतारेगी होंडा
होंडा ब्रांड की ओर से भारत में 6 साल बाद बिल्कुल नया मॉडल उतारा जा रहा है और कंपनी इसे अर्बन SUV कह रही है। इंडियन मार्केट में कंपनी की ये पहली SUV होगी जो इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर जैसी कारों टक्कर देगी।

होंडा ने 9 जनवरी को नई SUV की बुकिंग शुरू करने के साथ सोशल मीडिया पर टीजर जारी किया था।

होंडा ने 9 जनवरी को नई SUV की बुकिंग शुरू करने के साथ सोशल मीडिया पर टीजर जारी किया था।

इससे पहले कंपनी ने टीजर जारी कर एलिवेट के साइड पोर्शन के साथ LED हेडलैंप और DRLs और LED फॉग लैंप की झलक दिखाई थी। इससे पहले सामने आई इस कार की फोटो में स्टाइलिश व्हील आर्क, रूफ रेल्स और बड़ी ग्रिल की झलक देखने को मिली थी।

होंडा एलिवेट का एक्सटीरियर डिजाइन
होंडा एलिवेट टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर स्पॉट की जा चुकी है। कार को कंपनी की पापुलर सेडान 5वीं जेनरेशन होंडा सिटी को प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसकी लेंथ 4.2 से 4.3 मीटर के बीच हो सकती है। नई होंडा SUV में ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कंपनी की CR-V और HR-V के डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।

यह बड़ी फ्रंट ग्रिल के साथ आएगी, जिसके किनारे पर शार्प LED डे-टाइम रनिंग लैंप, एक लंबा बोनट और LED हेडलैंप मिलेगा। वहीं एक अपराइट स्टांस और टेपर्ड रूफलाइन के साथ HR-V जैसा साइड प्रोफाइल देखने को मिलेगा। इसके साथ 16 इंच के SUV मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं।

होंडा एलिवेट : इंटीरियर डिजाइन
होंडा एलिवेट SUV का इंटीरियर अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन हाल के स्पाई शॉट्स में एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले दिखाया गया है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए सेंट्रल टचस्क्रीन के रूप में काम करेगा। यह भी उम्मीद की जा रही है कि कार में ड्राइवर डिस्प्ले भी डिजिटल होगा।

होंडा एलिवेट : इंजन और पावर
एलिवेट SUV में 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। ये इंजन न्यू जनरेशन होंडा सिटी में आता है। सिटी में यह इंजन करीब 120 BHP की पावर जनरेट करता है। वहीं, अपकमिंग SUV में पावर आउटपुट करीब 110 BHP होने की उम्मीद है। उम्मीद की जाती है कि होंडा अपने लाइनअप में हाइब्रिड इंजन पेश करेगी। एलिवेट के हायर वैरिएंट में ये इंजन दिया जा सकता है।

अप्रैल में कंपनी की सेल्स 32% गिरी
कंपनी ने अप्रैल 2023 में भारत में 32% की गिरावट के साथ मात्र 5,313 यूनिट्स सेल की हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 7,874 यूनि़ट्स सेल की थी। मंथ-ऑन-मंथ (MOM) ग्रोथ की बात करें तो मार्च में बेची गई 6,692 यूनिट्स की तुलना में कंपनी की सेल्स में 20.61% की गिरावट दर्ज की है।

अप्रैल से BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के लागू होने के कारण जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी को फोर्थ जनरेशन की होंडा सिटी, जैज और WR-V को बंद करना पड़ा था। इसके बाद दिया, जिसके बाद यह गिरावट दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read