HomeLatest FeedsTechnology News₹10 हजार से कम कीमत के स्मार्टफोन का कंपैरिजन, रेडमी में 6.71...

₹10 हजार से कम कीमत के स्मार्टफोन का कंपैरिजन, रेडमी में 6.71 और मोटो में 6.5 इंच की डिस्प्ले | Redmi 12C vs Moto G13 comparison, Which budget smartphone to buy?


नई दिल्ली19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
₹10 हजार से कम कीमत के स्मार्टफोन का कंपैरिजन, रेडमी में 6.71 और मोटो में 6.5 इंच की डिस्प्ले | Redmi 12C vs Moto G13 comparison, Which budget smartphone to buy?

मोटोरोला और शाओमी ने हाल ही में 10 हजार से कम कीमत वाले बजट फ्रैंडली स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने 29 मार्च को मोटो G13 स्मार्टफोन 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं ​​​​​चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने 30 मार्ट को रेडमी 12C 8,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं? लेकिन किसे खरीदे इसको लेकर कन्फ्यूज हैं। तो हम यहां इन दोनों स्मार्टफोन का कंपैरिजन लेकर आए हैं। इसको पढ़ने के बाद आप डिसाइड कर सकते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सही रहेगा।

रेडमी 12C VS मोटो G13: स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : रेडमी 12C डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। इसमें 6.71 इंच की HD + LCD डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है और इसमें 60Hz की रिफ्रेस रेट दिया गया है। इसका डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.71 इंच का है, जिसमें फ्रंट कैमरे के लिए वॉटर ड्रॉप नॉच दी गई है। वहीं मोटो G13 डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमें आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिलता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है और इसमें 90Hz की रिफ्रेस रेट मिलती है। इसका डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच का है, जिसमें कैमरे के लिए पंच होल डिजाइन दी गई है। डिस्प्ले में पांडा ग्लास प्रोटेक्ट दिया गया है।
  • प्रोसेसर+ वैरिएंट: रेडमी 12C में मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह फोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसमें 5GB वर्चुअल रैम टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन की रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 610 GPU दिया गया है। वहीं मोटो G13 में भी मीडियाटेक का हीलियो जी85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं यह फोन 4GB रैम+ 64GB और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली का G52 MC2 GPU दिया गया है।
  • कैमरा: रेडमी 12C में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। दूसरी ओर, मोटो G13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए पंच होल डिजाइन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी: रेडमी 12C में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं मोटो G13 में भी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी + डायमेंशन : रेडमी 12C में सिक्योरिटी के लिए के पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट में डुअल सिम 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS का सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोन का डायमेंशन 168.76mm x 76.41mm x 8.77mm और वजन 192 ग्राम है।
  • दूसरी ओर, मोटो G13 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस में हैंडसेट में डुअल सिम 4G, 3.5 ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS का सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोन का डायमेंशन 62.7mm x 74.66mm x 8.19mm और वजन 170 ग्राम है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read