HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीइसमें मिलेगी 8 इंच नेटफ्लिक्स HD सर्टिफाइड स्क्रीन, शुरुआती कीमत ₹11,799 |...

इसमें मिलेगी 8 इंच नेटफ्लिक्स HD सर्टिफाइड स्क्रीन, शुरुआती कीमत ₹11,799 | Nokia T10 Tablet Price 2022; Variants & Features In Detail | Best Tablet Under 15000

नई दिल्ली35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इसमें मिलेगी 8 इंच नेटफ्लिक्स HD सर्टिफाइड स्क्रीन, शुरुआती कीमत ₹11,799 | Nokia T10 Tablet Price 2022; Variants & Features In Detail | Best Tablet Under 15000

नोकिया ने अपना नया ‘नोकिया T10 टैबलेट’ इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 3GB और 4GB RAM वैरिएंट में अवेलेबल टैबलेट की शुरुआती कीमत 11,799 रुपए है। अपडेटेड सॉफ्टवेयर पर बेस्ड नोकिया के इस गैजेट में एंड्रायड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है। कंपनी ने दावा किया कि टैब की 8 इंच स्क्रीन नेटफ्लिक्स HD सर्टिफाइड है।

8MP रियर कैमरा मिलेगा
8 इंच की HD स्क्रीन वाले टैबलेट में 8MP रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। 10W टाइप-C चार्जर बॉक्स में आएगा। 5250 mAh की लॉन्गलास्टिंग बैटरी से कंपनी ने दिन भर परफॉरमेंस का दावा किया है।

wi-fi वैरिएंट के इस टैबलेट में नैनो सिम लगा सकेंगे। स्टीरियो स्पीकर, बायोमेट्रिक फेस अनलॉक सिस्टम इसके टॉप फीचर्स में शामिल है।

₹12,799 में बिक रहा दूसरा वैरिएंट
T10 टैबलेट के 2 वैरिएंट अवेलेबल हैं। 4GB RAM वाले वैरिएंट की कीमत 12,799 रुपए है। इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। 3GB RAM वाले वैरिएंट की कीमत 11,799 रुपए है। इसमें 32 GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। स्टोरेज छोड़कर दोनों ही वैरिएंट के बाकी फीचर्स एक जैसे हैं।

जल्द निकालेंगे LTE वर्जन
नोकिया टैब फोन कॉल और SMS सर्विस प्रोवाइड नहीं करते हैं। लेकिन, कंपनी ने कहा कि वे T10 का LTE वर्जन जल्द ही इंडिया में लॉन्च करेंगे। नोकिया ने पिछले साल ‘T20 टैबलेट’ लॉन्च किया था। उसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम था, लेकिन वॉइस कॉल की सुविधा नहीं थी। कंपनी ने इसके 3 वैरिएंट निकाले थे। T10 टैब दो ही वैरिएंट में अवेलेबल है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read