Home Latest Feeds Technology News एक्सट्रीम क्लियरिटी वाला 50MP कैमरा और 12GB रैम, कीमत  60 हजार रुपए से शुरू | Vivo X90 and Vivo X90 Pro 5G smartphones launched

एक्सट्रीम क्लियरिटी वाला 50MP कैमरा और 12GB रैम, कीमत  60 हजार रुपए से शुरू | Vivo X90 and Vivo X90 Pro 5G smartphones launched

0
एक्सट्रीम क्लियरिटी वाला 50MP कैमरा और 12GB रैम, कीमत  60 हजार रुपए से शुरू | Vivo X90 and Vivo X90 Pro 5G smartphones launched

[ad_1]

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चायनीज टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने इंडियन मार्केट में X90 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें X90 और X90 प्रो शामिल हैं। सीरीज में कंपनी ने बड़े सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया है जो एक्सट्रीम क्लियरिटी फोटो खींचने के साथ लो लाइट में भी वीडियो शूट करने में सक्षम हैं।

दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आते हैं, इसमें वीवो X90 प्रो में हाई परफॉर्मेंस के लिए पैकिंग 1-इंच Sony IMX989 सेंसर मिलता है। इसके अलावा मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 SoC, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

वीवो X90 और X90 प्रो : प्राइस और अवेलेबलिटी
वीवो X90 दो वैरिएंट में आता है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 59,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 63,999 रुपए है। वीवो X90 प्रो सिंगल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है और इसकी कीमत 84,999 रुपए है।

बायर्स दोनों ही स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। दोनों ही 5G स्मार्टफोन पर HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड होल्डर्स को 8 हजार रुपए तक का इन्स्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 8 हजार रुपए तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस और 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है।

वीवो X90 प्रो को खरीदने के लिए HDFC और ICICI बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5,500 रुपए का इन्सटेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 6 हजार रुपए तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस, 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और 599 रुपए की कीमत वाला XE710 हेडफोन भी मिलेगा। दोनों फोन आज से प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल हैं।

वीवो X90 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : वीवो X90 में 6.78-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला पंच-होल कटआउट HDR10+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 300Hz टच सैंपलिंग रेट पर काम करता है। इसका पिक्सल रिजोल्यूशन 2800×1260 दिया गया है।
  • प्रोसेसर : दोनों स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेनसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है जो एंडरॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है।
  • रैम और स्टोरेज : प्रोसेसर को सपोर्ट करने के लिए 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा : वीवो X90 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP पोर्ट्रेट सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी : वीवो X90 में पावर बैकअप के लिए 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4810mAh की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी और अन्य : कनेक्टिविटी के लिए फोन में चार्जिंग और डाटा सिंक के लिए 5जी, 4जी LTE, डुअल-बैंड WI-FI 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर, aptX HD और Hi-Res ऑडियो मिलता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here