Home Technology News प्रौद्योगिकी क्या होता है Blue Aadhaar Card, कौन और कैसे बनवा सकते हैं इसे? जानिए पूरी डिटेल

क्या होता है Blue Aadhaar Card, कौन और कैसे बनवा सकते हैं इसे? जानिए पूरी डिटेल

0
क्या होता है Blue Aadhaar Card, कौन और कैसे बनवा सकते हैं इसे? जानिए पूरी डिटेल

हाइलाइट्स

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनने वाले आधार कार्ड को नीला आधार कार्ड कहते हैं.
इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए बायोमेट्रिक देने की जरूरत नहीं है.
5 वर्ष के बाद आप इस आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं.

नई दिल्ली. आधार कार्ड सफेद पेपर पर काले रंग से छपे होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी नीला आधार कार्ड देखा है? क्या आप जानते हैं कि नीला आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) क्या होता है और इसे कौन ले सकता है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि नीला आधार कार्ड किस के लिए होता है आज के समय में कोर्ट कचहरी का काम हो या फिर बैंक में खाता खुलवाने हो इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. 12 अंकों के आधार नंबर के बिना किसी भी कंपनी का सिम कार्ड भी खरीद पाना असंभव है.

आधार कार्ड में किसी भी व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी होती है. यह भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक तरह का पहचान कार्ड है. देश का कोई भी नागरिक UIDAI वेबसाइट के जरिए आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड बनवा सकता है.

यह भी पढ़ें: क्यों OnePlus मोबाइल को कहा जाता है सबसे बेस्ट एंड्रॉयड फोन! आखिर क्या है इसकी खासियत

Blue Aadhaar Card क्या होता है
आधार कार्ड दो तरह के होते हैं. एक सामान्य होता है जिस पर काले रंग से नाम और आधार नंबर छपे होते हैं. और एक नीले रंग का आधार कार्ड का होता है. नीले रंग का आधार कार्ड 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बनता है. 5 वर्ष के बाद इसे अपडेट करवा सकते हैं. अपडेट करवाने के बाद यह सामान्य आधार कार्ड की तरह दिखता है. इसे ‘बाल आधार कार्ड’ भी कहते हैं. दरअसल, यह आधार कार्ड माता पिता के आधार कार्ड को देखकर बनाया जाता है. बच्चे के जन्म बाद आप उसका आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

ऐसे बनवाएं नीला आधार कार्ड
1. नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आधार केंद्र जाना होगा.
2. आधार केंद्र से इनरोलमेंट फॉर्म लेकर उसे भर दें.
3. इनरोलमेंट फॉर्म के साथ बच्चे के पिता को अपना आधार कार्ड देना होगा.
4. आधार कार्ड में नंबर अपडेट करवाने के लिए एक मोबाइल नंबर साथ में ले जाएं.
5. इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए बायोमेट्रिक देने की जरूरत नहीं है.
6. बच्चे का केवल एक फोटो दे सकते हैं.
7. डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद 60 दिनों के भीतर नीला आधार कार्ड जारी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: फेक न्यूज़ से जंग, चीन की सरकार सभी यूजर्स के कॉन्टेंट को करेगी Trace!

15 वर्ष के बाद अपडेट करवाएं आधार कार्ड
नीला आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) का इस्तेमाल केवल 5 वर्ष तक कर सकते हैं. 5 वर्ष के बाद आधार केंद्र पर जाकर बच्चे का बायोमेट्रिक देना होगा. इसके बाद 15 वर्ष के बाद एक बार फिर से बायोमेट्रिक देकर आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपॉइंटमेंट बुक करना होगा. UIDAI की वेबसाइट से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. अपॉइंटमेंट मिलने के बाद आधार केंद्र पर जाकर अपना बायोमैट्रिक अपडेट करवा सकते हैं.

Tags: Aadhaar Card, Aadhaar center, Aadhaar number, Tech News in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here