HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीमहामारी में लगातार 30 डेस्टिनेशन पर फ्लाइट्स उड़ाईं; यहां देखें टॉप-20 लिस्ट...

महामारी में लगातार 30 डेस्टिनेशन पर फ्लाइट्स उड़ाईं; यहां देखें टॉप-20 लिस्ट | World Best Airlines 2022 Top 20 List | Qatar Airways

लंदन17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
महामारी में लगातार 30 डेस्टिनेशन पर फ्लाइट्स उड़ाईं; यहां देखें टॉप-20 लिस्ट | World Best Airlines 2022 Top 20 List | Qatar Airways

लंदन में आयोजित ‘स्कायट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड्स 2022’ के दौरान 350 एयरलाइंस में से दुनिया की टॉप-20 एयरलाइंस की लिस्ट जारी की गई। कतर एयरवेज को दुनिया की बेस्ट एयरलाइन का अवॉर्ड दिया गया। सिंगापुर एयरलाइंस दूसरे और एमिरेट्स तीसरे स्थान पर रही। कतर एयरवेज ने महामारी में सबसे ज्यादा फ्लाइट्स उड़ाईं। करीब 30 डेस्टिनेशन पर उनकी फ्लाइट्स लगातार उड़ रही थीं।

ऑस्ट्रेलियन एयरलाइन भी टॉप-5 में
एशिया रीजन में मजबूत पकड़ रखने वाली जापान की ऑल निप्पन एयरवेज कंपनी और ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास एयरवेज लिमिटेड टॉप-5 में शामिल बाकी एयरलाइंस रहीं। हॉन्गकॉन्ग की कैथे पैसिफिक पिछले साल जहां नंबर-6 पर थी। वो इस साल 16वें नंबर पर खिसक गई।

टॉप-10 में इंडिया की कोई एयरलाइन नहीं
टॉप-10 में इंडिया की किसी भी एयरलाइन को जगह नहीं मिली। टाटा SIA एयरलाइंस लिमिटेड की विस्तारा 20वें नंबर पर रही। विस्तारा ने साउथ एशिया और इंडिया की बेस्ट एयरलाइन का अवॉर्ड जीता।

बेस्ट कैबिन क्लास के अवॉर्ड इन्हें मिले
कैबिन क्लास की बेस्ट एयरलाइन कैटेगरी में सिंगापुर एयरलाइन ने टॉप किया। कतर एयरवेज को बेस्ट बिजनेस क्लास एयरलाइन का अवॉर्ड मिला। प्रीमियम इकोनॉमी में वर्जिन अटलांटिक एयरवेज लिमिटेड तो वहीं, एमिरेट्स को बेस्ट इकोनॉमी कैबिन का अवॉर्ड मिला।

ये अवॉर्ड भी मिले
सिंगापुर एयरलाइंस के ‘बजट कैरियर स्कूट’ ने बेस्ट लॉन्ग हॉल लो-कोस्ट एयरलाइन और बेस्ट कैबिन स्टाफ की लिस्ट में टॉप किया। कैबिन क्लीनलीनेस में निप्पन एयरवेज को अवॉर्ड मिला।

कोरोना में भी उड़ी कतर एयरवेज
कोरोना काल में लगीं कई तरह की पाबंदियों में ट्रैवल बैन भी शामिल था। पिछले कुछ महीनों से जहां लाइफ नॉर्मल होने लगी है। वहीं, महामारी के दौरान कतर एयरवेज ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा हवाई यात्राएं कराईं। उनकी फ्लाइट्स कम से कम 30 डेस्टिनेशन पर लगातार जा रही थी।

इस आधार पर तय होती है रैंकिंग
वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड्स ने 100 से ज्यादा देशों के 1.40 करोड़ ऑनलाइन कस्टमर में सर्वे कराया। सितंबर 2021 से अगस्त 2022 तक के डाटा को लिया गया। जिसे इंग्लिश, फ्रेंच, स्पैनिश, रूसी, जापानी और चाइनीज भाषाओं तक में ऑर्गेनाइज कराया गया। सर्वे खत्म होने पर करीब 350 एयरलाइंस ने फाइनल लिस्ट में जगह बनाई। उनमें से अलग-अलग कैटेगरी की टॉप-20 एयरलाइंस को सिलेक्ट किया गया।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read