HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकी12 मई को लॉन्च होगा Motorola Edge 30 स्मार्टफोन, दुनिया का सबसे...

12 मई को लॉन्च होगा Motorola Edge 30 स्मार्टफोन, दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोन


Motorola Edge 30 Smartphone Price and Launch Date: लेनोवो के स्वामित्व वाला मोटोरोला जल्द ही बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी 12 मई, शुक्रवार को अपनी एज सीरीज का नया मोबाइल फोन Motorola Edge 30 लॉन्च किया जाएगा. मोटोरोला का कहना है कि यह दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5जी फोन होगा. साथ ही यह भारत का पहला स्नैपड्रैगन 778जी प्लस और 5जी प्रोसेसर (Snapdragon 778G+ 5G processor) पावर्ड फोन होगा. इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

मोटोरोला एज 30 प्रो (Motorola Edge 30 Pro) को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. स्नैपड्रैगन 8जी और 1 प्रोसेसर (Snapdragon 8G+ 1 processor) वाले इस फोन की कीमत 44,999 रुपये है.

बात एज 30 की. मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन को पिछले महीने ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ pOLED डिस्प्ले, 256 जीबी की स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,020mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था. मोटोरोला एज 30 में 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है.फोन में 12GB तक रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Infinix Smart 6 की सेल आज से, मात्र 260 रुपये की आसान किस्तों पर खरीदें फोन

ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें दो कैमरे 50-50 मेगापिक्सल के होंगे. साथ में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.

Motorola Edge 30 Price in India, Motorola Edge 30 Launch Date, Motorola Edge 30 Features, Motorola Edge 30 Specifications, Flipkart Sale, Motorola Smartphone Price in India, Motorola Mobile Phone Price,

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. फोन में 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,020mAh का बैटरी पैक लगाया गया है.

 Motorola Edge 30 Price in India, Motorola Edge 30 Launch Date, Motorola Edge 30 Features, Motorola Edge 30 Specifications, Flipkart Sale, Motorola Smartphone Price in India, Motorola Mobile Phone Price,

13,499 रुपये में खरीदें Moto g52
25 अप्रैल को मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी52 (Moto G52) लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि मोटो जी52 भारत का सबसे पतला और हल्का फोन है. अब यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

[mobileID=”rpl0DP8plx5″ mobileBrand=”Motorola” mobileName=”Motorola Moto G 5G 2022″ mobileDisplay=”quickView”]

मोटो जी52 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और pOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है. यह फोन दो वैरिएंट में पेश किया गया है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14,499 रुपये और 6जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है. फ्लिपकार्ट की सेल में इस फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Motorola, Smartphone, Tech news



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read