HomeLatest FeedsTechnology News13th जनरेशन का इंटेल कोर H सीरीज प्रोसेसर के साथ मिलेगा 14...

13th जनरेशन का इंटेल कोर H सीरीज प्रोसेसर के साथ मिलेगा 14 इंच का OLED डिस्प्ले | acer swift go ultra portable laptop launched in india


39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
13th जनरेशन का इंटेल कोर H सीरीज प्रोसेसर के साथ मिलेगा 14 इंच का OLED डिस्प्ले | acer swift go ultra portable laptop launched in india

टेक कंपनी एसर ने भारत में एक नया लैपटॉप ‘एसर स्विफ्ट गो’ लॉन्च किया है। ये पतला और हल्का लेपटॉप OLED डिस्प्ले और इंटेल कोर H सीरीज के 13th जनरेशन प्रोसेसर से लेस है।

कंपनी के अनुसार ‘एसर स्विफ्ट गो’ को एक्ससेप्शनल परफॉर्मेन्स और सुपीरियर कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस देने वाला अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप बनाया है।

भारत में ‘एसर स्विफ्ट गो’ की प्राइस और अवेलेबलिटी
भारत में ‘एसर स्विफ्ट गो’ की कीमत 79,990 रुपए से शुरू होती है। लैपटॉप को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, एसर ई-स्टोर, एसर एक्सक्यूजिव स्टोर, क्रोमा और विजय सेल्स से खरीदा जा सकता है।

हाई परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप को सपोर्ट करने के लिए ट्विन एयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें डुअल कॉपर हीट पाइप और एक एयर इनलेट की बोर्ड दिया गया है, जो स्टैंडर्ड की बोर्ड की तुलना में 10% ज्यादा हीट बाहर निकालता है।

‘एसर स्विफ्ट गो’ के स्पेसिफिकेशन

  • डिजाइन : एसर स्विफ्ट गो एल्युमिनियम बॉडी वाला कॉम्पैक्ट और हल्का लैपटॉप है, जिसका वजन 1.25 किलोग्राम है। लैपटॉप पर ओशनग्लास टचपैड दिया गया है जिसका सरफेस कांच की तरह चिकना है।
  • डिस्प्ले : लैपटॉप में 14 इंच का 2.8K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो अल्ट्रा-क्रिस्प इमेज क्वालिटी प्रोवाइड करता है। डिस्प्ले के साथ (2880 x 1800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज मिलता है। कंपनी का कहना है कि एसर स्विफ्ट गो की स्क्रीन ब्लू लाइट को बैलेंस करने के लिए TUV Rheinland आईसेफ सर्रटिफिकेशन के साथ आती है।
  • प्रोसेसर : पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में 13th जनरेशन का Intel Core H-Series प्रोसेसर दिया गया है। ये 14 कोर प्रोसेसर Intel Evo और Unison के साथ मिलकर काम करता है।
  • रैम : ‘एसर स्विफ्ट गो’ सुपीरियर परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स के लिए 16 जीबी रैम दी गई है।
  • बैटरी : लैपटॉप के साथ दिए गए फार्स्ट चार्जर से 30 मिनट चार्ज करने पर 4 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • पोर्ट : एसर स्विफ्ट गो में 2 यूएसबी टाइप सी (थंडरबोल्ट 4/यूएसबी 4) पोर्ट, WI-FI 6E, HDMI 2.1 और एक माइक्रो SD स्लॉट दिया गया है।
  • कैमरा/माइक्रोफोन : लैपटॉप में 1440p QHD कैमरा दिया गया है जो Acer की टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन (TNR) तकनीक और AI नॉइज रिडक्शन के साथ Acer प्यूरीफाइड वॉइस का उपयोग करता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read