नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चायनीज टेक कंपनी रियलमी 8 जून (गुरुवार) को भारत में ‘रियलमी 11 प्रो सीरीज 5G’ लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ लॉन्च करेगी।
रियलमी ने ट्वीट कर बताया कि रियलमी 11 प्रो सीरीज 5G 8 जून को शाम 6 बजे से 8 बजे तक अर्ली एक्सेस सेल में अवेलेबल होगा। इस सेल में स्मार्टफोन खरीदने वाले बायर्स HDFC और SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिए 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,500 रुपए की भी छूट मिलेगी।

कंपनी ने ‘रियलमी 11 प्रो सीरीज 5G‘ को टीज करते हुए कैमरे के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा अभी तक कंपनी ने प्रोसेसर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले सहित अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां सामने आ गई हैं।
रियलमी 11 प्रो सीरीज 5G : स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: कंपनी रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले का रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल रहेगा।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए दोनों फोन में मीडियाटेक डिमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियलमी 11 प्रो में 108 MP का प्रायमरी कैमरा मिलेगा। जबकि रियलमी 11 प्रो+ में 200 MP + 8 MP + 2 MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ रियलमी 11 प्रो में 16 MP और रियलमी 11 प्रो+ में 32 MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए दोनों स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।
रियलमी 11 प्रो सीरीज 5G: एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी भारत में रियलमी 11 प्रो को 21,390 रुपए और रियलमी 11 प्रो+ को 24,890 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।